जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में OTD सेल की पहली मीटिंग में DM साहब ने समझाया प्लान, अगली मीटिंग के लिए समझा दिया एजेंडा

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले आंकड़ों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा जनपद में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमित समीक्षा आवश्यक है।
 

जिलाधिकारी और सीडीओ के साथ की गयी पहली मीटिंग

रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में होंगे काम

कौशल विकास योजनाओं पर भी विशेष रूप से दिया जाएगा ध्यान

वार्षिक विकास दर में 11.9 प्रतिशत की वृद्धि पर भी चर्चा 

चंदौली जिले में जनपदस्तरीय ओटीडी सेल (One Trillion Dollar) की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की पहली बैठक जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देशन में तथा मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

cdo

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले आंकड़ों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा जनपद में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमित समीक्षा आवश्यक है। इसी उद्देश्य से ओटीडी सेल का गठन किया गया है और यह इसकी पहली बैठक थी। बैठक में कृषि और औद्यानिक फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता, दुग्ध उत्पादन और प्रोसेसिंग, औद्योगिक इकाइयों की स्थापना, भूमि आवंटन की स्थिति, और औद्योगिक इकाइयों के पंजीकरण की समीक्षा की गई। इसके अलावा, राजमार्ग, विद्युत ग्रिड, लॉजिस्टिक हब, औद्योगिक क्षेत्रों और निवेश टाउनशिप जैसी अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण की प्रगति पर भी चर्चा हुई।

cdo

बैठक में औद्योगिक विद्युत उपभोग, सौर ऊर्जा की उपलब्धि, और जनपद से हो रहे सॉफ्टवेयर निर्यात जैसे विषयों पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ। एस०टी०पी०आई० में पंजीकृत आईटी यूनिट्स और नए खुले होटल, रेस्टोरेंट्स, निर्माणाधीन परियोजनाएं और वाणिज्यिक वाहनों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में कौशल विकास योजनाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया। उद्योगों की मांग के अनुसार कौशल को चिन्हित कर प्रशिक्षण देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

cdo

पर्यटन क्षेत्र की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जनपद में आने वाले घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है। पर्यटक स्थलों पर विकसित की जा रही वेसाइड एमेनिटीज की प्रगति की भी समीक्षा की गई। साथ ही पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की बिक्री के आंकड़ों पर भी विचार किया गया।

बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023–24 में जनपद चंदौली ने वार्षिक विकास दर में 11.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो कि वर्ष 2022–23 की तुलना में सराहनीय है। हालांकि, मुख्य विकास अधिकारी ने उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की बात कही जहाँ अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अगली बैठक में अपने क्षेत्र की प्रगति के साथ उसके अच्छे या खराब प्रदर्शन के कारणों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करें।

cdo

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई.के. राय, प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिव शंकर, उप निदेशक कृषि भीम सेन, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी शैलेन्द्र दुबे, जिला आबकारी अधिकारी, खान अधिकारी गुलशन कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक से यह स्पष्ट हुआ कि जनपद प्रशासन योजनाओं की समीक्षा और क्रियान्वयन को लेकर पूरी तरह गंभीर है और जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*