जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

UP बोर्ड इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कल से होगा आनलाईन आवेदन

हाई स्कूल के परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंप्रूवमेंट के अंतर्गत परीक्षार्थी किसी एक विषय में अनुत्तीर्ण और कंपार्टमेंट के अंतर्गत वे विषयों में अनुत्तीर्ण होने पर माध्यामिक शिक्षा परिषद (उ.प्र.) किसी एक विषय में आवेदन कर सकता है।
 

सात जून तक चलेगा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट

एक विषय इंप्रूमेंट और दो विषय कंपार्टमेंट का दे सकते हैं परीक्षा 

 यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के लिए 17 मई से माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

बताते चलें कि आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सात जून तक चलेगी। फिर अंतिम तिथि के तीन दिन बाद तक क्षेत्रीय कार्यालयों में इसे आफलाइन भी जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी परीक्षा कराई जाएगी और फिर परिणाम जारी किया जाएगा।

हाई स्कूल के परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंप्रूवमेंट के अंतर्गत परीक्षार्थी किसी एक विषय में अनुत्तीर्ण और कंपार्टमेंट के अंतर्गत वे विषयों में अनुत्तीर्ण होने पर माध्यामिक शिक्षा परिषद (उ.प्र.) किसी एक विषय में आवेदन कर सकता है। आनलाइन आवेदन का परीक्षा शुल्क 256.50 रुपये है। इंटरमीडिएट में केवल कंपार्टमेंट के लिए आवेदन होगा। इंटरमीडिएट परीक्षा में मानविकी, विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग में सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं। कृषि भाग-1 एवं दो में निर्धारित विषयों में किसी एक प्रश्न पत्र में और व्यासायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्न पत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसका शुल्क 306 रुपये निर्धारित किया गया है।

परीक्षार्थियों को यह आवेदन upmsp.edu. in वेबसाइट पर करना है। परीक्षा शुल्क को कोषागार में चालान के माध्यम से जमा करना होगा। फिर चालान की मूल प्रति के साथ आनलाइन भरे गए आवेदन का प्रिंट निकालकर उसे रजिस्टर्ड डाक से क्षेत्रीय कार्यालय में 10 जून तक जमा करना होगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षा की तिथि बाद में घोषित किया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*