जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

चंदौली जिले के प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसके लिए 1 फरवरी से 15 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई करके योजना का लाभ उठा सकते हैं।
 

मत्स्य विभाग द्वारा संचालित है योजना

 1 फरवरी से 15 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई

 23 विभिन्न परियोजनाओं में आवेदन करने का मौका

 

चंदौली जिले के प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसके लिए 1 फरवरी से 15 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई करके योजना का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही मत्स्य विभाग के कार्यालय में जाकर इसके बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के बारे में जानकारी देते हुए सहायक निदेशक मत्स्य रवीन्द्र प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत निजी भूमि पर तालाब निर्माण किया जा सकता है। प्रथम वर्ष निवेश, रियरिंग यूनिट तालाब निर्माण, बायोफ्लाक पाण्ड निर्माण सम्बर्धन, मत्स्य बीज हैचरी निर्माण, वृहद आर०ए०एस०, मध्याकार व  वृहद फीड मिल, सहित कुल 23 विभिन्न परियोजनाओं में आवेदन किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लिए विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर दिनांक 01.02.2025 से दिनांक 15.02.2025 तक ऑनलाइन आवेदन किये जाने हेतु आमंत्रित किया गया है।

सहायक निदेशक मत्स्य रवीन्द्र प्रसाद ने कहा कि इच्छुक व्यक्तियों से अनुरोध है कि योजना में चयन हेतु विभागीय पोर्टल पर आवेदन स्वयं अथवा जनसेवा केन्द्र के माध्यम से करें। परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने का प्रक्रिया व संलग्न किये जाने वाले अभिलेखो का विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता हैं एवं कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, बिछियां कलां चन्दौली से किसी भी कार्य दिवस में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*