जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पोर्टल पर दर्ज होगी विद्यार्थियों की उपस्थिति, 8 बजे से 9 बजे लगानी होगी हाजिरी

परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों की दैनिक उपस्थिति अब हर रोज स्मार्टफोन और टैबलेट के माध्यम से पोर्टल पर अंकित की जाएगी। सभी स्कूलों के अध्यापक एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8 बजे से 9 बजे तक बच्चों की उपस्थिति स्मार्टफोन दर्ज करेंगे।
 

स्मार्टफोन और टैबलेट के माध्यम से पोर्टल लगेगी हाजिरी

शिक्षक कर रहे हैं विरोध

टाइम एंड मोशन स्टडी के तहत शुरू हुयी पहल

शासनादेश का हो रहा है इंतजार

 

चंदौली जिले के परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों की दैनिक उपस्थिति अब हर रोज स्मार्टफोन और टैबलेट के माध्यम से पोर्टल पर अंकित की जाएगी। सभी स्कूलों के अध्यापक एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8 बजे से 9 बजे तक बच्चों की उपस्थिति स्मार्टफोन दर्ज करेंगे।


आपको बता दें कि टाइम एंड मोशन स्टडी के तहत परिषदीय विद्यालयों में समय भी तय कर दिया गया है। यह व्यवस्था विद्यालयों में समय सुधारने के लिए किया जा रहा है। उन्हें विभाग का दावा है कि जनपद में अभी कोई ऐसा शासनादेश नहीं आया है। जैसे ही शासनादेश आएगा। उसे पर आगे की कार्रवाई अमल की जाएगी।


बताते चलें कि जनपद में कुल 1185 परिषदीय विद्यालय संचालित होते हैं। जहां पर ढाई लाख से अधिक बच्चे पठान पाठन का कार्य करते हैं। शासन की ओर से परिषदीय विद्यालय के पंजीकृत बच्चों दैनिक उपस्थिति के साथ-साथ मिड डे मील स्मार्टफोन और टैबलेट के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के छह जिलों में योजना संचालित की गई है लेकिन जनपद में अभी तक की योजना लागू नहीं हो पाई और ना ही चल रही है।


इस योजना के लागू होने के चलते बच्चों की उपस्थिति प्रतिदिन होगी और उनमें शिक्षण कार्य में अपना मन लगा सकेगा। वहीं बच्चों के शिक्षा की मॉनिटरिंग में इसके माध्यम से की जाएगी कि बच्चा कितने दिन स्कूल में उपस्थित रहा है कितना दिन अनुपस्थित है। इससे पूरे महीने का आकलन किया जा सके। विभागीय अधिकारी का कहना है कि अभी तक इस योजना के संचालन के बाबत कोई लिखित शासनादेश नहीं आया है, लेकिन जैसे ही शासनादेश आएगा उसके तहत जनपद में भी इसका संचालन कराया जाएगा।

शिक्षक संगठन कर रहा विरोध


चंदौली जिले के परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों की दैनिक उपस्थिति अब हर रोज स्मार्टफोन और टैबलेट के माध्यम से हाजिरी का शिक्षक संगठन पूरी तरह से विरोध कर रहा है। उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर रही है, ऊपर से आए दिन नए-नए नियम ला रही है।

हम शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की तरह सुविधा मिलनी चाहिए। कहा कि द्वितीय शनिवार को छुट्टी के साथ-साथ 17140 की मांग हमारी है, जो उसे तत्काल पूरा किया जाए। सरकार के इस नियम का हम सभी पुरजोर रोग से विरोध करते हैं जब तक हमारी मांगों पर सरकार विचार नहीं करेगी तब तक इसका हम विरोध करते रहेंगे।

इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों में छात्रों के दैनिक उपस्थिति स्मार्टफोन के माध्यम का शासनादेश जारी हुआ है, लेकिन अभी तक चंदौली जनपद में नहीं आया है। जैसे ही शासनादेश आएगा, वैसे ही उस आदेश के का पालन किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*