जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

2 जनवरी तक भरा जाएगा छात्रवृत्ति का फॉर्म, जल्दी करें ऑनलाइन Apply ​​​​​​​

चंदौली जिले में वित्तीय वर्ष- 2023-24 में शासन की ओर से जारी तिथि के क्रम में पूर्वदशम कक्षाओं में अध्ययनरत सभी वर्गों के छात्र दो जनवरी तक छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 
दो जनवरी तक छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन 

चंदौली जिले में वित्तीय वर्ष- 2023-24 में शासन की ओर से जारी तिथि के क्रम में पूर्वदशम कक्षाओं में अध्ययनरत सभी वर्गों के छात्र दो जनवरी तक छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वहीं शिक्षण संस्थाएं 15 जनवरी तक छात्रवृत्ति के लिए छात्रों की ओर से भरे गए आवेदन पत्रों को आनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से अग्रसारित व फारवर्ड करेंगी।

इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया इसके अलावा दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत 10 जनवरी तक आनलाइन आवेदन किया जाएगा। वहीं 19 जनवरी तक शिक्षण संस्थाओं की तरफ से आवेदन पत्रों को आनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से अग्रसारित व फारवर्ड किया जाएगा।

कहा कि योजना के तहत शिक्षण संस्थाओं की ओर से मास्टर डाटाबेस में कोर्स एवं फीस का विवरण एक जनवरी तक भरा जायेगा। 

अंतः जिले में संचालित सभी पूर्वदशम एवं दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र व शिक्षण संस्थाएं शासन की ओर से निर्धारित समय-सारणी के अनुसार समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*