जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की आनलाइन सूची जारी, DIOS कार्यालय में लग गयी लिस्ट
चंदौली जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की आनलाइन सूची जारी कर दी गई है। आज इस सूची को डीआईओएस दफ्तर पर चस्पा किया जाएगा। इसके बाद केंद्र निर्धारण के प्रति आपत्ति प्राप्त की जाएगी। इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य हार्ड कापी एवं कार्यालय के ई-मेल के जरिए आपत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस बार जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लगभग 60 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस साल बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कुल 80 केंद्रों की आनलाइन सूची भी जारी कर दी है। हालांकि अभी इस पर आपत्ति डाली जाएगी। इसके बाद केंद्रों का निर्धारण हो पाएगा। फिलहाल केंद्रों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा की जाएगी।ताकि विद्यालयों के प्रधानाचार्य सूची का आवलोकन कर सकें।
इस संबंध में चंदौली के डीआईओएस अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि जिले में यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों की आनलाइन सूची जारी की गई है। निर्धारित तिथि तक हार्ड कापी व कार्यालय के ई-मेल के जरिए आपत्ति प्राप्त की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*