जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संपूर्ण समाधान दिवस में केवल 10 एप्लीकेशन का हुआ निस्तारण, आए थे 165 प्रार्थना पत्र

चंदौली जिले में शनिवार को पांचों में तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था ।

 

संपूर्ण समाधान दिवस

सिर्फ 10 प्राथर्ना पत्रों का हुआ निस्तारण
 

चंदौली जिले में शनिवार को पांचों में तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था ।


 इस दौरान पीडीडीयू नगर तहसील में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन पर डीएम के नहीं पहुंचने पर एसडीएम ने कमान संभाला। वही संपूर्ण समाधान दिवस पर 162 प्रार्थना पत्र मिला। इसमें मात्र दस का ही निस्तारण किया गया। अन्य प्राथर्ना पत्रों को संबंधित विभाग को देकर निस्तारण का निर्देश दिया गया।


नियामताबाद प्रतिनिधि के अनुसार पीडीडीयू नगर तहसील सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम गुलाबचंद राम की अध्यक्षता में हुआ। इसमें कुल 61 प्रार्थना पत्र मिला। इसमें किसी भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हुआ। सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंप दिया गया। ज्यादातर मामले शौचालय, पेंशन, आवास, राजस्व आदि से सम्बंधित रहे। एसडीएम ने निर्देश दिया कि संपूर्ण समाधान दिवस पर आए सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। 

इस मौके पर एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, डीआईओएस विजय प्रकाश, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार, तहसीलदार सतीश कुमार, नायब तहसीलदार सुनील सिंह, बीडीओ ज्वाला प्रसाद, शैलेंद्र शंकर सिंह, विनोद पांडेय, फारूक, सियाराम, विनय कुमार, आशीष मौर्य, जुनैद आदि मौजूद रहे। 


 सदर तहसील सभागार में तहसीलदार विराग पांडेय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 13 फरिदियों ने प्रार्थना पत्र के जरिए गुहार लगाई। इसमें एक भी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण नहीं हो सका। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार तहसील सभागार में शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न मामलों के 22 प्रार्थना पत्र पड़े, जिनमें से दो प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को सौंप दिया गया।

 इसमें तहसीलदार आलोक कुमार, अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम, खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव, खंडशिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र यादव, पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह आदि शामिल रही। 

सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का नेतृत्व एडीएम उमेश मिश्रा प्राथर्ना पत्र लिया गया। इस दौरान 44 प्राथर्ना पत्रों में पांच का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। वही अन्य प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया। एडीएम ने हिदायत दिया कि प्राथर्ना पत्रों का निस्तारण तय सीमा के अंदर हर हाल होना चाहिए। 

इस दौरान एसडीएम अजय मिश्रा, तहसीलदार डॉ वंदना मिश्रा के अलावा विभागीय अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। 


नौगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मे कुल 12 प्रार्थना पत्र मिला। इसमें 3 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*