चकिया में कुछ यूं गरजे ओमप्रकाश राजभर, कई मुद्दों पर बेबाकी से बोले

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मांग
शिक्षा और इलाज के मुफ्त करने पर जोर
उत्तर प्रदेश में भी शराब बंदी करने की मांग
सड़क से संसद तक संघर्ष करने की योजना
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत हिनौती दक्षिणी ग्राम पंचायत स्थित शारदा नंदन योगी पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में बृहस्पतिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक ओमप्रकाश राजभर ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकारों द्वारा भू माफिया के नाम पर गरीबों को उजाड़ना बंद होना चाहिए। शिक्षा और इलाज के मुफ्त होने से समाज आगे बढ़ेगा। गुजरात की तरह उत्तर प्रदेश में भी शराब बंदी लागू होनी चाहिए।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ,मान्यवर कांशीराम ने गरीबों को हक की लड़ाई लड़ने की हौसला बुलंद की थी। और जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है का नारा भी कांशीराम ने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए दिया था। गरीबों असहयोग को इस लड़ाई को लड़ने के लिए एकजुटता जरूरी है।

पूर्व मंत्री ने तेलंगाना सरकार की शिक्षा नीति की हवाला देते हुए कहा कि तेलंगाना सरकार 4 करोड़ की आबादी में 2 लाख बच्चों को निशुल्क आवास भोजन छात्रावास शिक्षण सामग्री और शिक्षा देकर उनमें इंजीनियर मास्टर डॉक्टर अधिकारी बनने मैं मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आने वाली पीढ़ी के उत्थान के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष कर रही है। जिससे आपकी अधिकारों की लड़ाई लड़ा जा सके।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार बनने पर वे सबके लिए समान शिक्षा की व्यवस्था करेंगे और पढ़ने के लिए बच्चों को स्कूल न भेजने वाले अभिभावकों को भी कानून लागू कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि वे अब तक गरीबों को इलाज के लिए 4 करोड दिला चुके हैं। और सरकारी अस्पताल से प्राक्कलन बनाकर भेजने पर सभी गरीबों के इलाज की व्यवस्था सरकार से कराने के लिए कहां। उन्होंने कहा कि गरीबों का टैक्स आरबीआई बैंक में जमा कर पूजी पतियों को लोन देकर फिर सरकार पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर रही है। उसी तर्ज पर किसानों के खाद बीज और गरीबों का बिजली बिल माफ करना चाहिए।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ रही भाजपा सपा बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। जिससे गरीब और अमीर के बीच की खाई चौड़ी हो रही है। उन्होंने संसद में महिलाओं के हितों के लिए कानून बनाने की भी वकालत की।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब गुजरात में महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती पर शराब बंदी हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश में भगवान रामकृष्ण की धरती पर क्यों नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना से पिछड़े समाज को उनका हक मिलना आसान होगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी केवल राजभर जाति की पार्टी नहीं है। बल्कि सर्व समाज की पार्टी है। जिससे सभी जातियों के लोग सक्रिय हैं ।
इस मौके पर जखनिया के विधायक बेदी राम ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सड़क से सदन तक जन समस्याओं को उठाने वाले नेता है।
इस अवसर पर युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा राधिका बिंद राष्ट्रीय संगठनमंत्री सालीक यादव अमरावती सिंह बबलू राजभर लक्ष्मी राजभर अशोक राजभर वकील राजभर सुमन प्रजापति सोभनाथ प्रजापति महानंद राजभर मुन्ना चौहान दशरथ राजभर संतोष राजभर अंगद राजभर नित्यानंद पांडेय सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*