छिन जाएगी नगर पंचायत चेयरमैन गुड्डू यादव की कुर्सी, कोर्ट के आदेश के बाद ओपी सिंह का दावा
ये है जिला एवं सत्र न्यायाधीश का आदेश
2023 के नगर पंचायत चंदौली के चुनाव में गड़बड़ी का मामला
446 वोटरों के फर्जीवाड़े का दिया है हवाला
आप खुद पढ़ लीजिए कोर्ट का पूरा आदेश
चंदौली जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नगर पंचायत चंदौली के चुनाव के संदर्भ में पराजित प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह के द्वारा दाखिल की गयी याचिका वाले मुकदमे में आदेश देते हुए कहा है कि जिलाधिकारी और निर्वाचन अधिकारी को नगर निकाय चुनाव 2023 से संबंधित मतदाता सूची मतदान में प्रयुक्त वोटर लिस्ट तथा मतगणना के दिन आए परिणाम की विस्तृत रिपोर्ट 4 जुलाई को कोर्ट में प्रस्तुत करें, ताकि याचिकाकर्ता के शिकायतों का परीक्षण हो सके और उसे मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।

चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत पर कोर्ट ने जिलाधिकारी चंदौली को निर्देशित किया है कि कोर्ट के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और इससे संबंधित पूरी पत्रावली को 4 जुलाई 2025 को जिला एवं सत्र न्यायालय की कोर्ट में पेश किया जाए। इसकी जानकारी खुद याचिकाकर्ता ने चंदौली समाचार के साथ खास बातचीत में दी है।

आपको बता दें कि 2023 में हुए नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह उर्फ ओपी सिंह को चुनाव में हार के बाद इस बात का आरोप लगाया था कि नगर पंचायत के कई मतदाता ऐसे हैं, जिनका नाम दो-तीन वार्डों में दर्ज है और उन्होंने एक ही पद के लिए कई बार अपने मताधिकार का उपयोग किया है। इससे पूरी चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हुई है और उनको हार का सामना करना पड़ा है। ओपी सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए 31 मई को कोर्ट के द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है। आदेश की कॉपी मिलने के बाद ओमप्रकाश सिंह ने चंदौली समाचार से खास मुलाकात की और कहा कि उन्हें अब न्याय मिलने की उम्मीद है, क्योंकि चंदौली नगर पंचायत के 446 मतदाताओं ने गलत तरीके से मताधिकार किया है, जिससे पूरी चुनावी प्रक्रिया दूषित हुई है और उसका चुनाव परिणाम पर असर पड़ा है। उन्हें उम्मीद है कि न्यायालय जल्द ही इस पर फैसला लेगा और चंदौली में एक बार फिर से निष्पक्ष तरीके से नगर पंचायत का चुनाव होगा और जनता सही तरीके से अपना मताधिकार का उपयोग करके अपना प्रतिनिधि चुन पाएगी।

आपको याद होगा कि चंदौली के नगर पंचायत चुनाव में निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे सुनील यादव उर्फ गुड्डू यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह उर्फ ओपी सिंह को 399 वोटों से हरा दिया था। उसे मौके पर भी ओम प्रकाश सिंह ने कहा था कि चुनाव परिणाम को वह फिलहाल स्वीकार करते हैं, लेकिन इसमें गड़बड़ी हुई है और इसको लेकर वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। साथ ही उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं पर भी सवाल उठाया था। बाद में इस मामले को उन्होंने न्यायालय में चुनौती दी, जिस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा मामले की जांच करवाने के लिए पत्रावली तलब की गई है।
चंदौली नगर पंचायत चुनाव में निर्दल प्रत्याशी सुनील यादव उर्फ गुड्डू यादव ने भाजपा के प्रत्याशी ओपी सिंह को करारा मात देते हुए 399 वोटों से हरा दिया था, जिससे बीजेपी के द्वारा किए जा रहे सारे दावों पर पानी फिर गया था। इस दौरान ओमप्रकाश सिंह ने कहा था कि उनको कुल 4195 वोट मिले हैं, ऐसे में चंदौली नगर पंचायत के लोगों से उनको कोई शिकायत नहीं है। साथ ही साथ पार्टी के कई सारे लोग उनके साथ दिन रात मेहनत करते रहे, लेकिन कुछ इलाकों में पार्टी के लोग उनके साथ होने पर नाटक तो करते रहे, लेकिन वह अंदर ही अंदर किसी और के लिए भी काम कर रहे थे। अगर बूथवार इसकी समीक्षा की जाएगी तो इसका खुलासा खुद-ब-खुद हो जाएगा। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो वह समय आने पर इसका खुलासा करेंगे।
ओमप्रकाश सिंह ने यह भी कहा था कि उन्हें अभिमन्यु की तरह घेर कर कुछ लोगों ने हराया है। बाकी सबसे कोई शिकायत नहीं है। यह उनका पहला चुनाव था। इसलिए कुछ सबक भी मिला है। वह चंदौली नगर पंचायत के समस्याओं और लोगों की जरूरत के लिए आगे भी संघर्ष करते रहेंगे और जनता के सुख दुख में शामिल होते रहेंगे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






