जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी, पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय की नई बिल्डिंग में 15 दिनों में शुरू होगी 3 विभागों की OPD

बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज से संबंधित पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय के परिसर में बन रही नई बिल्डिंग में 15 दिनों ओपीडी शुरू हो जाएगी।
 

ओपीडी संचालन को लेकर तैयारी में जुटे विभागीय अधिकारी और कर्मचारी

नई बिल्डिंग में कई चिकित्सकों की चलेगी ओपीडी

15 दिनों में शुरू हो जाएगी ओपीडी

चंदौली जिले के बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज से संबंधित पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय के परिसर में बन रही नई बिल्डिंग में 15 दिनों ओपीडी शुरू हो जाएगी।

आपको बता दें कि शुरुआत में इसमें तीन विभागों मेडिसिन, त्वचा, चेस्ट, बाल रोग की ओपीडी शामिल है। नई बिल्डिंग में ओपीडी के चलने से जिला अस्पताल में रोजाना उमड़ रहे मरीजों को राहत रहेगी। उन्हें चिकित्सकीय परामर्श जल्द मिलेगा। बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज से संबंध मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में नई बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में डायलिसिस के बगल में बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। जिला अस्पताल में रोज 1400 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। इसके चलते जिला अस्पताल के ओपीडी वार्ड और गलियारे में मरीजों और तीमारदारों की भारी भीड़ जमा हो जाती है।

बताते चलें कि इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं भीड़ होने से मरीज के साथ-साथ सभी लोग परेशान होते हैं। घंटों ओपीडी में इलाज के लिए लाइन लगती है। इस समस्या को समाधान के लिए जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से अस्पताल परिसर में बिल्डिंग बनवाई जा रही है। 


जहां नई बिल्डिंग का एक हिस्सा तैयार होने के बाद वहां पर ओपीडी संचालन की तैयारी शुरू हो गई है। विभागीय अधिकारियों को मानें तो 15 दिन के अंदर जिला अस्पताल से कई ओपीडी नवीन बिल्डिंग में शुरू हो जाएगी। ताकि भीड़ और अन्य समस्याओं का समाधान हो सके।

मेडिसिन, फिजिशियन, चेस्ट, त्वचा और बाल रोग के डॉक्टर देखेंगे मरीजः

 नई बिल्डिंग में कई चिकित्सकों की ओपीडी चलेगी। इसमें जल्द ही मेडिसिन, त्वचा, चेस्ट, बाल रोग की ओपीडी शामिल है। इसके संचालन से जिला अस्पताल की ओपीडी की भीड़ कम हो जाएगी। लोगों को समय से उपचार मिल जाएगा।

अस्पताल में रोज 1400 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। इसके चलते जिला अस्पताल के ओपीडी वार्ड और गलियारे में मरीजों और तीमारदारों की भारी भीड़ जमा हो जाती है।

इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं भीड़ होने से मरीज के साथ-साथ सभी लोग परेशान होते हैं। घंटों जहां नई बिल्डिंग का एक हिस्सा तैयार होने के बाद वहां पर ओपीडी संचालन की तैयारी शुरू हो गई है। विभागीय अधिकारियों को मानें तो 15 दिन के अंदर जिला अस्पताल से कई ओपीडी नवीन बिल्डिंग में शुरू हो जाएगी। ताकि भीड़ और अन्य समस्याओं का समाधान हो सके।

इस संबंध में बाबा कीनाराम स्वशासीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित सिंह ने बताया कि नई बिल्डिंग में जल्द ही कई विभागों की ओपीडी शुरू हो जाएगी। इसमें प्रमुख रूप से मेडिसिन, त्वचा, चेस्ट, बाल रोग की ओपीडी शामिल है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*