कल्यानपुर में अमृत सरोवर के पास बनेगा ओपेन जिम, ग्राम पंचायत को सैयदराजा विधायक का तोहफा

शिव मंदिर का होगा जीर्णोद्धार
मंदिर के पास बनेगा ओपन जिम
मनरेगा पार्क के साथ-साथ ओपन जिम बनाने की पहल
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक द्वारा कल्याणपुर स्वर्गीय बद्री अमृतसरोवर का पर पहुंचकर छठ पूजा कर रही महिलाओं का आशीर्वाद लेने के साथ-साथ उनके आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी-योगी सरकार की देन है कि अब हर गांव के लोगों के लिए अमृतसरोवर बन के तैयार है, जिस पर अपने गांव के सारे लोगों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम भी संपन्न कराया जा सकता है।

बता दें कि जिले के सैयदराजा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सुशील सिंह द्वारा छठ पूजा कर रहे स्थान पर जाकर छठ पूजा की व्रती महिलाओं से आशीर्वाद लेने का कार्य भोर से ही प्रारंभ कर दिया गया । जिसके दौरान सबसे पहले वह सैयदराजा के नगर पंचायत सरोवर पर उगते सूर्य को अर्घ देते हुए व्रती महिलाओं का आशीर्वाद लेने तथा उनका प्रसाद लेने का कार्य करते रहे।
इसी दौरान उन्होंने सैयदराजा के कल्याणपुर ग्राम सभा में बने हुए स्वर्गीय बद्री अमृतसर पर पहुंच गए और वहां पर पूजा कर रही महिलाओं के आशीर्वाद व प्रसाद लेने के बाद उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की देन है, जिसे कल्याणपुर के ग्राम सभा के ग्राम प्रधान गौतम तिवारी उर्फ विशाल तिवारी के द्वारा मूर्ति रूप देकर इस तालाब को तैयार किया गया जिसके कारण आज आप लोग ऐसे पावन पर्व को अपने गांव के अमृत सरोवर में संपन्न कर रही हैं, नहीं तो यही सरोवर कुछ दिन पहले अज्ञात रूप में था जो कि प्रदेश सरकार की देन के कारण आज आपके गांव में एक मनमोहक अमृत सरोवर बनके तैयार है, जिस पर गांव के ग्रामीणों द्वारा धार्मिक कार्य के साथ-साथ जल संरक्षण करने का एक स्रोत माना जा रहा है । यह ऐसा अमृतसरोवर जिसमें जीव जंतु के लिए पानी का स्थान होने के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठानों का केंद्र भी है।
वहीं सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा ग्राम प्रधान से विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई और तालाब के पास में बने हुए शिव मंदिर की सौंदरीकरण के लिए पहल भी की गई । जिस पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने खुद इस शिव मंदिर के सौंदरीकरण का वीणा उठाने की बात कही और कहा कि मंदिर के सामने एक ओपन जिम का निर्माण कराया जाएगा, जिससे गांव के लोग पूजा पाठ करने के साथ-साथ अपने शरीर को भी फिट रख सकें। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है जिसके लिए यह कार्य अति आवश्यक है ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपकी इच्छा के अनुरूप सारे कार्य कराए जाएंगे।
इस दौरान ग्राम प्रधान गौतम तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार राम मनोहर तिवारी, सुशील तिवारी, मोनू तिवारी, श्रीनिवास तिवारी, गणेश तिवारी, विजय तिवारी, अलगू यादव, रामू यादव, उदय यादव, उमराव यादव, महेंद्र यादव, उमेश यादव, मनोज यादव, अशोक यादव, चौकीदार संतोष यादव, पंचायत सदस्य रामकिशन यादव, कोटेदार उमाशंकर पासवान, सराहु पासवान सहित ग्राम सभा की व्रती महिलाए व उनके परिजन तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित थे
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*