जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इन गांवों में कोटेदार के सेलेक्शन के लिए होगी खुली बैठक, जानिए कब होगी मीटिंग

चंदौली जिले के नियामताबाद, धानापुर और चहनियां ब्लॉक के 4 गांव में कोटेदारों के चयन के लिए 25 मार्च और 27 मार्च को ग्राम पंचायतों की खुली बैठक की जाएगी।
 

नियामताबाद व चहनिया ब्लॉक की दुकानों के लिए मीटिंग

जिलाधिकारी ने बनाए नोडल अफसर

इन तारीखों पर होगी 3 ग्राम पंचायतों में खुली बैठक

किया जाएगा नए कोटेदार का चुनाव
 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जनपद में लंबे समय से रिक्त चल रही सार्वजनिक वितरण प्रणाली कोटे की दुकानों को अलॉट  करने के लिए नियमानुसार ग्राम पंचायतों में खुली बैठकें करके जल्द से जल्द कोटेदार का चुनाव करने का निर्देश जारी किया है। इसके लिए उन्होंने नोडल अफसरों की भी तैनाती कर दी है।

 बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के नियामताबाद, धानापुर और चहनियां ब्लॉक के 4 गांव में कोटेदारों के चयन के लिए 25 मार्च और 27 मार्च को ग्राम पंचायतों की खुली बैठक की जाएगी। इसके लिए जबकि 25 मार्च को नियमताबाद के धपरी, चहनियां के टांडा कला और धानापुर के गुरैनी गांव में खुली बैठक आयोजित होंगी, जबकि नियामताबाद कुंडा कला गांव में 27 मार्च को खुली बैठक करके दुकानों की नीलामी की जाएगी।

 जिलाधिकारी कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार इसके लिए नोडल अफसरों की तैनाती कर दी गई है। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को धपरी गांव के लिए, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को कुंडा कला ग्राम पंचायत की खुली बैठक के लिए और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को टांडा कला गांव के लिए नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। जबकि धानापुर के गुरैनी में जिला पंचायती राज अधिकारी खुली बैठक कराएंगे। 

जिलाधिकारी ने  इन सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह संबंधित गांव में ग्राम पंचायत की खुली बैठक के लिए उचित स्तर से प्रचार-प्रसार कराएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सकें और नियमानुसार कोटेदार का चयन हो सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*