चंदौली में और बेहतर होगी ऑपरेशन कनविक्शन के तहत कार्रवाई, दोषी अभियुक्तों को शीघ्र मिलेगी सजा

ऑपरेशन कनविक्शन के लिए खास मीटिंग
लोक अदालतों के जरिए जल्द सजा दिलाने की कोशिश
सभी सेल की साथ में करायी गयी मीटिंग
चंदौली जिले में ऑपरेशन कनविक्शन को और बेहतर तरीके से चलने तथा अपराधियों के खिलाफ प्रभावित पर भी करते हुए दोषी व्यक्तियों को सिर्फ शीघ्रअति शीघ्र दंडित कराए जाने के उद्देश्य से आज चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक खास मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें ऑपरेशन कनविक्शन और लोक अदालत के संदर्भ में पैरोकारों के साथ कई अन्य शाखाओं के पुलिस अफसरों व पुलिसकर्मियों को शामिल करके मीटिंग करके समीक्षा की गई। इसमें खासतौर से मॉनिटरिंग सेल और डीसीआरबी के साथ-साथ सम्मन सेल के भी लोगों को शामिल करके इस संदर्भ में जानकारी दी गई।

जानकारी में बताया जा रहा है कि अपराध एवं अपराधियों पर कठोर कार्यवाही हेतु प्रभावी पैरवी करते हुए महिलाओं व बच्चियों से सम्बन्धित अपराधों में सम्मिलित अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, सनसनीखेज वारदातों के अभियुक्तों जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों आदि के बेल पर बाहर आने कि सूचना सम्बन्धित थाना प्रभारी को देने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे उन पर सतर्क दृष्टि रखी जा सके।
शासन द्वारा चलाए जा रहे "आपरेशन कन्विक्सन" अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिन्हित अपराधों के वादों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने, पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप थाना स्तर के टॉप टेन व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त की हत्या के प्रयास व आयुध अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग में जमानत हेतु दिये गये प्रार्थना पत्रों कि सूचना सम्बन्धित थाना प्रभारी को देना जिससे जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा सके। आगामी लोक अदालत को प्राथमिक्ता देते हुए सम्मन को शत् प्रतिशत तामिल कराया जाये जिसकी मानिटरिंग लगातार सम्मन सेल द्वारा की जाए। उक्त के साथ साथ अन्य विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*