जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऑपरेशन वेरिफिकेशन के दौरान 67 अपराधियों के दरवाजे पर जा पहुंची पुलिस

ऑपरेशन वेरीफिकेशन अभियान के तहत जनपद के टॉप 10 अपराधियों, थाना स्तर के टॉप 10 अपराधियों व चिन्हित माफियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु उनके वर्तमान स्थिति का सत्यापन किया गया।
 

जनपद के टॉप 10 अपराधियों पर पैनी नजर

थानों के टॉप 10 बदमाशों की हो रही निगरानी

चिन्हित माफियाओं का सत्यापन करके दी जा रही वार्निंग

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु  जनपद के समस्त थाना प्रभारियों,  थानाध्यक्षों और  हल्का प्रभारियों द्वारा ऑपरेशन वेरिफिकेशन चलाया गया, ताकि ऐसे अपराधियों पर नजर रखी जा सके।

operation verification

बताया जा रहा है कि जिले में चल रहे ऑपरेशन वेरीफिकेशन अभियान के तहत जनपद के टॉप 10 अपराधियों, थाना स्तर के टॉप 10 अपराधियों व चिन्हित माफियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु उनके वर्तमान स्थिति का सत्यापन किया गया। सभी अपराधियों को चन्दौली पुलिस द्वारा कडे़ शब्दों में चेतावनी दी गई कि चन्दौली पुलिस की पूर्ण निगरानी उन पर बनी हुई है। इसके बावजूद यदि किसी प्रकार की अपराध में उनकी संलिप्तता पायी जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

operation verification

इसी क्रम में थाना चन्दौली में-04,थाना सैयदराजा-05,थाना कन्दवा-03, थाना मुगलसराय-02, थाना अलीनगर-10,थाना सकलडीहा-09,थाना बलुआ-08, थाना धानापुर-06,थाना धीना-08,थाना चकिया-05,थाना शहाबगंज -03,थाना इलिया-04 द्वारा थाना स्तर पर टाप 10, चिन्हित अपराधियों व माफियों की  वर्तमान स्थिति का सत्यापन किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*