पॉलिटेक्निक कालेजों में प्रवेश के लिए मौका, 10 मई के पहले जरूर करें अप्लाई
चंदौली जिले में 2500 से अधिक सीटें मौजूद
इंजीनियरिंग और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में मिलेगा मौका
जानिए कहां पर हैं कितनी सीटें
इस लिंक पर क्लिक करके करें अप्लाई
चंदौली जिले के पॉलिटेक्निक कालेजों में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को 10 मई तक का मौका दिया गया है। 10वीं और 12वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। जिले में दो सरकारी, एक अर्ध सरकारी और 13 निजी संस्थान है। इनमें इंजीनियरिंग और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की 2500 से अधिक सीटें है। हाल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने विद्यार्थियों के लिए जिले के पॉलिटेकनिक कॉलेजों और तकनीकी शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के द्वार खुल गए हैं।
बताया जा रहा है कि हाईस्कूल व इंटर में न्यूनतम 35 प्रतिशत तक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी फार्मेसी, इंजीनियरिंग और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 10 मई तक jeecup.admissions.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
धानापुर स्थित सरकारी संस्थान महामाया पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए 10 मई तक मौका है, जहां पर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की 75, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की 75 और इंफार्मेशन पॉलिटेक्निक में 75 सीटें है। वहीं अगर चकिया के संत रविदास राजकीय पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग की 75, इंस्टूमेंटेशन एंड कंट्रोल 75 और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की 75 सीटें हैं।
चंदौली जिले की अर्ध सरकारी चंदौली पॉलिटेक्निक में पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन में 75, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में 37, सिविल इंजीनियरिंग में 74, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में 74, इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग में 74 और मेकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) की 74 सीटें हैं। जहां प्रवेश लिया जा सकता है।
इसके अलावा जिले में अलग अलग स्थानों पर नौ निजी संस्थानों में 594 में फार्मेसी की सीटें हैं, जबकि दो तकनीकी संस्थानों में सिविल इंजीनियरिंग की 150 सीटें, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग की 225 सीटें, मेकेनिकल इंजीनियरिंग (आटोमोबाइल) की 150 सीटें हैं। मेकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) की 225 सीटें हैं। केमिकल इंजीनियरिंग की37, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की 75, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 18 और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की 37 सीटें हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*