कक्षा 10 से आगे की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति पाने का मौका
जानिए क्या है समाज कल्याण विभाग की गाइड लाइन
कैसे करना होगा आवेदन और कैसे मिलेगी छात्रवृत्ति
हर जाति-वर्ग के लिए है शानदार मौका
आखिरी तारिख के पहले भरें अपना फॉर्म
चंदौली जिले के सभी छात्र-छात्राओं के पास मौका है कि वे अगर कक्षा 10 से आगे की पढ़ाई कर रहे हैं तो अपने लिए छात्रवृत्ति पा सकें। इसके लिए जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया के साथ साथ आखिरी तारीख की भी जानकारी साझा की जा रही है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद-चन्दौली में संचालित कक्षा-11-12 व अन्य दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों एवं उसमें अध्ययनरत समस्त छात्र व छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष व शैक्षिक सत्र-2023-24 में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों हेतु छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) व अन्य कार्यों हेतु शासनादेश निर्गत किया गया है।
शासनादेश द्वारा निर्गत समय-सारणी के अनुसार जनपद में स्थित नवीन शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय, एफिलिएटिंग एजेन्सी के माध्यम से किया जाना है। जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना तथा मास्टर डाटा पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या व सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्क्रमवार एफिलिएटिंग एजेन्सी व विद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित करके डिजीटल हस्ताक्षर से प्रमाणित दिनांक- 21.09.2023 से 19.12.2023 तक किया जायेगा।
इसके साथ ही अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों द्वारा प्रथम चरण में छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन दिनांक-22.09.2023 से 31.12.2023 तक किया जायेगा। इसके अतिरिक्त द्वितीय चरण में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्रों द्वारा ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र दिनांक 01.01.2024 से 31.03.2024 तक भरा जायेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*