OTS Scheme में कैसे लक्ष्य पूरा करेगा बिजली विभाग, दूसरे चरण में नहीं पूरा हो सका है टारगेट

विद्युत निगम की तरफ से एक से 15 फरवरी तक शुरू किया गया तीसरा चरण
जिले में हैं सवा दो लाख उपभोक्ता
433 करोड़ जमा कराने का था लक्ष्य और जमा हुए केवल 25 करोड़
चंदौली जिले में विद्युत निगम की ओर से जिले में एक से 31 जनवरी तक एकमुश्त समाधान का दूसरा चरण चलाया गया। एक माह तक चले अभियान में करीब 40 हजार लोगों ने ही आवेदन किया, जबकि बकायेदारों की संख्या करीब सवा दो लाख है।
इस दौरान केवल 25 करोड़ रुपये ही जमा हो सके हैं, जबकि 433 करोड़ रुपये जमा कराने का लक्ष्य रखा गया है। अब निगम ने एक से 15 फरवरी तक योजना का तीसरा चरण शुरू किया है। जिले के 2.15 लाख उपभोक्ताओं पर विद्युत निगम का करीब 433 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें ब्याज शामिल नहीं है। यदि ब्याज भी जोड़ दिया जाए तो यह राशि बढ़कर पांच सौ करोड़ के आसपास पहुंच सकती है।

ओटीएस का पहला चरण 31 दिसंबर तक चला, जो संतोषजनक नहीं रहा। एक से 31 जनवरी तक चले ओटीएस के दूसरे चरण में भी करीब 18 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ही ओटीएस का लाभ उठाया। हालांकि इस दौरान विद्युत निगम के कर्मचारी लगातार लोगों को ओटीएस में मिलने वाली छूट के बारे में बताने के साथ विभागीय कार्रवाई भी करते रहे, लेकिन इसका असर बकायेदारों पर नहीं पड़ा। फरवरी माह में उपभोक्ताओं को मिलने वाली छूट घटाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है, जबकि आरंभिक चरण में यह छूट 70 प्रतिशत तक दी जा रही थी।
विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि 31 जनवरी तक चलाई गई योजना का लाभ सभी बकायेदारों ने नहीं उठाया है।
उपभोक्ताओं को योजना के तहत ब्याज में मिल रही छूट का लाभ उठाना चाहिए। योजना के तीसरे चरण की तिथि समाप्त होने के बाद भी जांच अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटने के अलावा उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*