जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

440 करोड़ की लागत से बनना है मुगलसराय में ओवर ब्रिज, सुभाष पार्क से चकिया तिराहा तक के लिए बना है इस्टीमेट

फोरलेन सड़क के ऊपर ही फोरलेन ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इससे लोगों को सिक्सलेन सड़क के बजाय आठ लेन सड़क मिल जाएगी।
 

डीएम के निर्देश पर सेतु निगम ने तैयार की कार्ययोजना

शासन को भेजा गया ओवरब्रिज निर्माण का प्रस्ताव

फोरलेन सड़क के ऊपर बनेगा फोरलेन ओवरब्रिज

सांसद-विधायकों को मिलकर करनी चाहिए पैरवी

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में सुगम यातायात और लोगों की मांग को देखते हुए सुभाष पार्क से चकिया तिराहे तक ओवरब्रिज के निर्माण की तैयारी है। डीएम के निर्देश पर सेतु निगम ने शासन को 440.92 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार कर शासन के पास मंजूरी के लिए भेजी है। लेकिन यह फाइल वहीं पर अटकी है। इसके लिए भाजपा के नेताओं और सांसदों-विधायकों को मिलकर पैरवी करनी चाहिए, ताकि जल्द से जल्द मंजूरी मिल सके और काम शुरू हो जाए। लेकिन भाजपा नेता इसके लिए कोई कष्ट नहीं उठाना चाहते हैं।

Over bridge in mughalsarai

आपको बता दें कि फोरलेन के बजाय सिक्सलेन सड़क के निर्माण की मांग कर रहे लोगों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से यह पहल की गई है। जिला प्रशासन का कहना है कि फोरलेन के ऊपर ओवरब्रिज बन जाने से जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी। दरअसल, जब नगर के लोगों को फोरलेन सड़क बनाए जाने की जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू किया। उधर, बाजार के वे दुकानदार जिनकी दुकानें फोरलेन सड़क के कारण बच जा रही थीं, फोरलेन के समर्थन में उतर आए। दोनों पक्ष के लोग अपनी मांगों के समर्थन में जुलूस भी निकाल चुके हैं।

बताते चलें कि सिक्सलेन सड़क के निर्माण की मांग कर रहे लोग जब पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेश कुमार से कुछ दिन पहले मिले तो उन्होंने उन्हें डीएम के निर्देश पर सेतु निगम से सुभाष पार्क से चकिया तिराहे तक ओवरब्रिज बनवाने की जानकारी दी।

Over bridge in mughalsarai

उन्होंने बताया कि फोरलेन सड़क के ऊपर ही फोरलेन ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इससे लोगों को सिक्सलेन सड़क के बजाय आठ लेन सड़क मिल जाएगी। साथ ही वाराणसी से चंदौली व बिहार जाने वाले लोग ओवरब्रिज से होकर निकल जाएंगे। उन्हें स्थानीय बाजार में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि इसके बाद भी सिक्सलेन सड़क के निर्माण की मांग कम नहीं हुई है।

रेलवे स्टेशन जाने में नहीं होगी असुविधा
ओवरब्रिज बनने के बाद बाहर से आने वाले रेल यात्रियों को स्थानीय जंक्शन तक जाने में परेशानी नहीं होगी। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने बताया कि ओवरब्रिज से होकर चकिया तिराहे तक यात्री जंक्शन के दक्षिण दिशा से ट्रेन पकड़ने के लिए विभिन्न प्लेटफार्मों पर पहुंच जाएंगे। वहीं पुराने रेल ओवरब्रिज से भी लोग जंक्शन तक पहुंच जाएंगे।

इस संबंध में जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे सिक्सलेन सड़क के निर्माण की मांग को देखते हुए ओवरब्रिज का प्रस्ताव बनवाकर शासन को भेजा गया है। शासन से मंजूरी व धन मिलने के बाद सेतु निगम ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कराएगा। इससे जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*