जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नक्काशीदार पत्थरों से निखरेगी सिक्स लेन वाली सड़क, पत्थर की रेलिंग सजेंगे सड़क के किनारे

पीडीडीयू नगर में इस समय खोदाई का काम चल रहा है। वहीं पड़ाव से दुलहीपुर तक निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सड़क के किनारे नक्काशीदार पत्थरों की रेलिंग लगाई जा रही है।
 

सड़कों के किनारे पत्थर लगाने का काम शुरू

इसके बाद कराई जाएगी पत्थरों की पॉलिश

देखिए कैसी होगी पड़ाव से लेकर गोधना वाली सड़क की सुंदरता

चंदौली जिले के पड़ाव से गोधना तक बन रही सिक्स लेन को नक्काशीदार पत्थर खूबसूरत बनाएंगे। राजस्थान से आए 30 कारीगर पत्थरों को तराशने में जुटे हुए हैं। सड़क के किनारे पत्थर की रेलिंग लगाने का काम शुरू हो गया है। इसके बाद पत्थरों की पॉलिश भी कराई जाएगी।

आपको बता दें कि पड़ाव से गोधना तक 15 किलोमीटर सिक्स लेन का काम 328.28 करोड़ से कराया जा रहा है। वर्ष 2021 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो पड़ाव से पीडीडीयू नगर के पहले तक लगभग पूरा हो गया है।

वहीं, पीडीडीयू नगर में इस समय खोदाई का काम चल रहा है। वहीं पड़ाव से दुलहीपुर तक निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सड़क के किनारे नक्काशीदार पत्थरों की रेलिंग लगाई जा रही है। पत्थरों को तलाशने के लिए राजस्थान से 30 कारीगरों को बुलाया गया है। मुख्य सड़क को बनवाया जा रहा है।

इस सम्बंध में लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन राजेश कुमार का कहना है कि पड़ाव से गोधना तक सिक्स लेन के किनारे नक्काशीदार पत्थर लगाए जा रहे हैं। इसके बाद इसकी पॉलिश कराई जाएगी, जिससे इनकी खूबसूरती में और निखार आएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*