जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किसान भाइयों के लिए खुशखबरी : अच्छे धान के बीज के लिए लें कृषि विभाग की मदद, 4 दिन में बीज पहुंचेगा गोदामों में

पूरे देश में चंदौली को धान के कटोरा के रूप में पहचान मिली है। नरवन और करइल का इलाका खास तौर पर नाटी मंसूरी और महीन प्रजाति के धान के उत्पादन के लिए जाना जाता है।
 

धान का कटोरा चंदौली खेती के लिए तैयार

विभाग ने तेज की तैयारियां

एचयूआर 917, एमटीयू 7029 समेत उन्नत किस्मों के बीज होंगे उपलब्ध

50% सब्सिडी पर मिलेगा धान का बीज
 

चंदौली जिले को धान का कटोरा कहे जाने वाले जिले में खरीफ की खेती के लिए नर्सरी डालने को लेकर धीरे-धीरे तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में कृषि विभाग भी उन्नतशील धान मंगाने में जुट गया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक चार दिन में बीज गोदाम पहुंच जाएगा। इसमें विशेष रूप से एचयूआर 917, एमटीयू 7029, डीपीटी 5204 और सियार्ट्स प्रजाति के बीज शामिल हैं। जिले में इस वर्ष 1 लाख 10 हजार हेक्टेयर में धान की खेती होनी है।

आपको बता दें कि पूरे देश में चंदौली को धान के कटोरा के रूप में पहचान मिली है। नरवन और करइल का इलाका खास तौर पर नाटी मंसूरी और महीन प्रजाति के धान के उत्पादन के लिए जाना जाता है। ऐसे में खरीफ के सीजन शुरू होने से पहले ही किसानों को उन्नत प्रजाति के बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग के अफसर सक्रिय दिख रहे हैं। जिला मुख्यालय स्थित कृषि विभाग के केंद्रीय बीज गोदाम में। चार दिन में धान की महीन और नाटी मंसूरी की उन्नत प्रजाति के बीज पहुंचने वाला है।

नाटी मंसूरी की अधिक डिमांड

चंदौली जिले में नाटी मंसूरी एमटीयू 7029 की मांग अधिक है। किसानों में इसको लेकर अभी भी ज्यादा मांग रहती है। उनका मानना है कि जिले की जलवायु और अधिक उत्पादन से ज्यादा मुनाफा होता है। वही क्रय केंद्रों पर नाटी मंसूरी को बेचने में आसानी रहती है।

50 प्रतिशत छूट पर मिलेगा बीज

सरकारी गोदामों से किसानों को 50 प्रतिशत छूट पर धान का बीज दिया जाएगा। जिन किसानों को धान का बीज चाहिए वह बीज आने के बाद गोदामों से जाकर ले सकते हैं। उन्हें निर्धारित मूल्य का केवल 50 प्रतिशत मूल्य ही देना पड़ेगा। इस बार मोटा, मध्यम और महीन धान का मूल्य 4400 से 4800 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*