UP में पंचायत चुनावों के पहले बड़े बदलाव की तैयारी, योगी-अमित शाह दे चुके हैं हरी झंडी
पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर का दावा
सीएम योगी और अमित शाह भी बदलाव के लिए राजी
अब बढ़ेगी जुगाड़ू और धनबल-बाहुबल वाले नेताओं की धड़कन
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार पंचायत चुनाव कराने की तैयारी तेज कर रही है माना जा रहा है कि अबकी बार पंचायती राज विभाग चुनाव को नवंबर-दिसंबर के बाद कभी भी करवाए जा सकते हैं। अबकी बार पंचायत चुनाव को लेकर कुछ खास तैयारी की जाएगी। साथ-साथ पंचायत चुनाव के पहले वोटर लिस्ट अपडेट करने की प्रक्रिया अंतिम तरण में है। अबकी बार पंचायत चुनाव को लेकर कई बदलाव देखे जा सकते हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अबकी बार उत्तर प्रदेश में 500 से अधिक नई ग्राम पंचायत का गठन किया जा रहा है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में 75 नए ब्लॉक भी बनाए जा रहे हैं। अबकी बार इतने ही नए ब्लाक प्रमुख चुने जाने की संभावना है।
आपको बता दें कि पंचायती राज विभाग में प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी और जिला पंचायती राज अधिकारियों से 5 जून तक एक रिपोर्ट मांगी है, जिसके लिए पूरा अमला जोर-जोर से लगा हुआ है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि जिन ग्राम पंचायत की आबादी ज्यादा है, अब उन्हें विभाजित किया जाएगा और उसके अतिरिक्त एक नई ग्राम पंचायत का निर्माण किया जाएगा। नई योजना के मुताबिक 1 ग्राम पंचायत में काम से कम 1000 की आबादी होनी चाहिए। इस हिसाब से पूरे प्रदेश में लगभग 500 नई ग्राम पंचायत तैयार हो जाएंगी।
पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर का दावा
पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि चुनाव तय समय पर करवाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। पिछले चुनाव के बाद से कई ग्राम पंचायतों और राजस्व गांवों के शहरों में शामिल होने की वजह से वहां नए सिरे से परिसीमन होना है। इसको लेकर विभाग की ओर से नगर विकास विभाग को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मंत्री ने नगर विकास को भी लिखा पत्र
नगर विकास विभाग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर निगम सीमा विस्तार के चलते कई ग्राम पंचायतें शहरों में शामिल हुई हैं, जिससे उसके सीमावर्ती कई ग्राम पंचायतों की जनसंख्या तय सीमा से कम हुई है। माना जा रहा है कि अगर केंद्र ने राज्य सरकार के इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दिया तो आगामी पंचायत चुनाव में ही इस नई चुनाव प्रक्रिया को लागू कर दिया जायेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव करेगी जनता
प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके चर्चा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव रखा कि वह अधिकारियों को निर्देशित करें कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से कराने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करें। प्रस्ताव तैयार कर इसे जल्द से जल्द केंद्र सरकार को भेजा जाए जिससे समय रहते इसकी तैयारी की जा सके।
राजभर का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उनके इस प्रस्ताव से सहमति जताई है और जल्द ही प्रस्ताव केंद्र को भेजने का आश्वासन भी दिया है।उन्होंने कहा कि वह पिछले चुनाव में ही यह चाहते थे। अधिकारियों से इसके लिए प्रस्ताव तैयार कराने के लिए कहेंगे।
राजभर ने बताया कि पिछले महीने उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर भी इस मुद्दे पर चर्चा किया था, तो शाह ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से कराने पर हामी भरी थी। उन्होंने राज्य सरकार से प्रस्ताव भिजवाने को कहा था। राजभर ने कहा कि इसी कड़ी में होने मुख्यमंत्री से मिलकर अनुरोध किया है।
2026 में खत्म हो रहा है कार्यकाल
पंचायत राज विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यूपी में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 2026 में खत्म हो रहा है। यूपी में 2027 में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में पंचायत चुनाव की अधिसूचना 2026 साल के शुरुआती महीनों में जारी होने की संभावना है।
पंचायत चुनाव की योजना
ग्राम पंचायतों की वर्तमान स्थिति- 57,691
जिला पंचायत-75
क्षेत्र पंचायत-826
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






