जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, ऐसे तैयार हो रही है वोटर लिस्ट

निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने और संशोधन से संबंधित कार्यों के लिए करीब 2.40 लाख फार्मों की छपाई पूरी कर ली है। साथ ही घर-घर सर्वे के लिए बीएलओ बूथ लेवल ऑफिसर को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
 

चंदौली में पंचायत चुनाव से पहले निर्वाचन विभाग अलर्ट

घर-घर सर्वे करके सुधारी जा रही है वोटर लिस्ट

बीएलओ को मिली घर-घर सर्वे की जिम्मेदारी

चंदौली जिले में भले ही ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने में अभी एक वर्ष का समय शेष है। लेकिन निर्वाचन विभाग ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। विभाग की ओर से मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया को लेकर तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने और संशोधन से संबंधित कार्यों के लिए करीब 2.40 लाख फार्मों की छपाई पूरी कर ली है। साथ ही घर-घर सर्वे के लिए बीएलओ बूथ लेवल ऑफिसर को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इस कार्य हेतु 8870 गणना प्रपत्र भी तैयार कराए गए हैं।

Panchayat Election

15 मई के बाद होनी थी प्रक्रिया शुरू, शासनादेश का इंतजार
बता दें कि विभागीय अधिकारियों के अनुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 15 मई के बाद शुरू होना था लेकिन अभी तक शासन से स्पष्ट निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। ऐसे में अधिकारी तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं ताकि निर्देश मिलते ही कार्यवाही आरंभ की जा सके।

734 ग्राम पंचायतों में 14.41 लाख मतदाता
चंदौली जनपद की 734 ग्राम पंचायतों में वर्ष 2020-21 के पंचायत चुनाव के दौरान कुल 14,41,663 मतदाता दर्ज किए गए थे, जबकि 2015 में यह संख्या 12,75,017 थी। जिले में 102 न्याय पंचायतों में 885 मतदान केंद्र और 2141 मतदेय स्थल स्थापित किए गए थे।

वहीं, ग्राम पंचायतों में कुल 9126 वार्ड, क्षेत्र पंचायत में 880 वार्ड और जिला पंचायत में 35 वार्ड हैं।

अबकी बार समय से चुनाव कराने की तैयारी
 पिछली बार कोरोना महामारी के चलते चुनाव समय पर नहीं हो सके थे। इस बार शासन की मंशा है कि पंचायती राज अधिनियम के अनुसार समय से चुनाव संपन्न कराए जाएं। ऐसे में निर्वाचन विभाग किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहता है।

शैलेंद्र कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत/नगरीय निकाय ने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। शासन से निर्देश मिलते ही सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*