जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले में निकली 43 पंचायत सहायकों की भर्ती, ये सेलेक्शन का तरीका व तारीख

पंचायती राज अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार जिले में 12 जून से लेकर 14 जून तक पंचायत सहायकों की भर्ती के लिए सूचना पट्ट पर जानकारी प्रकाशित की जाएगी तथा गांव में मुनादी कराई जाएगी।
 

ग्राम पंचायतों में होनी है पंचायत सहायकों की भर्ती

12 जून से लेकर 24 जुलाई तक पूरी होगी प्रकिया

देखें किन-किन गांवों में होनी है भर्ती

चंदौली जिले में जिला पंचायती राज विभाग के निदेशक के आदेश के बाद रिक्त ग्राम पंचायत सहायकों, अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकलते हुए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 चंदौली जिले के जिला पंचायती राज अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि डायरेक्टर के आदेश के अनुसार जनपद के सभी रिक्त पंचायत सहायकों की भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है। इसके लिए 12 जून से लेकर 24 जुलाई तक विज्ञापन से लेकर नियुक्ति पत्र जारी किए जाने की प्रक्रिया सुनिश्चित कर दी जाएगी।

ये है प्रक्रिया व तारीख
 पंचायती राज अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार जिले में 12 जून से लेकर 14 जून तक पंचायत सहायकों की भर्ती के लिए सूचना पट्ट पर जानकारी प्रकाशित की जाएगी तथा गांव में मुनादी कराई जाएगी। इसके बाद 15 जून से लेकर 30 जून तक जिला पंचायती राज कार्यालय या विकासखंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत के कार्यालय में आवेदन पत्र को जमा करने की समय सीमा निर्धारित की गई है।
 फिर 1 जुलाई से लेकर 6 जुलाई के बीच में जिला पंचायत राज कार्यालय और विकासखंड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को संबंधित ग्राम पंचायतों को सौंप दिया जाएगा। वहीं पर 7 जुलाई से 14 जुलाई के बीच मेरिट सूची तैयार की जाएगी और ग्राम पंचायत के प्रशासनिक समिति के समक्ष विचार के लिए रखा जाएगा। फिर समिति के अनुमोदन के उपरांत मेरिट वाली सूची को जिला स्तरीय समिति के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।

 इसके बाद चयनित सभी पंचायत सहायकों को 15 जुलाई से 21 जुलाई जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा स्वीकृति दी जाएगी। इसके बाद 22 जुलाई से 24 जुलाई के बीच सभी ग्राम पंचायत सहायकों को नियुक्त पत्र जारी कर दिया जाएगा और उसके बाद उन्हें ज्वाइन कराने की प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जाएगी।

इन गांवों में खाली हैं पद
 डीपीआरओ कार्यालय के द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार चंदौली जनपद में कुल 43 पद रिक्त हैं, जिसमें बरहनी विकासखंड के बरहनी, खझरा, पिपरदहा, सबल जलालपुर, लोकमनपुर, चहनिया विकासखंड के डेरवां कला, कैलावर, पूरा विजई, रानेपुर, बरईपुर गांवों में पद खाली है।  चकिया विकासखंड के अमरा दक्षिणी, भीषमपुर, मुजफ्फरपुर, उतरौत, रामपुर और सदर विकासखंड के धरौली, सिकरी, परनपुर कलां, पुरवा तालुका चकिया में भर्ती की प्रक्रिया होनी है।

 इसके अलावा धानापुर ब्लॉक के असवरिया, चिलबिली, गांधीनगर बरहन, जीयनपुर, करी, पपरौल और नौगढ़ ब्लाक के सोनवार, गढ़वा में पद रिक्त है। नियामताबाद विकासखंड के बखरा, मोहम्मदपुर (बगही), दुलहीपुर,  कुढ़कला,  ताहिरपुर, हरिशंकरपुर, मुहम्मदपुर और  शहाबगंज ब्लॉक में बनरसिया, मनकपड़ा, बड़ौरा और सकलडीहा ब्लाक में खेर, नसीरपुर, पंचदेवरा, करी और तेनुवट में चयन किया जाना है।

panchayat sahayak bharti

panchayat sahayak bharti

panchayat sahayak bharti

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*