सोशल ऑडिट से भागने वाले पंचायत सचिवों की खैर नहीं, सपना अवस्थी ने शुरू की कार्रवाई

ग्राम सभा की बैठक में पंचायत सचिव अनुपस्थित
डीडीओ ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
ग्राम सभा में सचिव शामिल हों वरना रूकेगा वेतन
चंदौली जिले के सदर ब्लाक के सभागार में शुक्रवार को मनरेगा की सोशल आडिट (सामाजिक अंकेक्षण) के तहत ब्लाक सभा का आयोजन किया गया। इसमें बीते दिनों सदर विकास खंड में की गई सोशल आडिट के दौरान पाई गई कमियों के निस्तारण पर बल दिया गया।
अध्यक्षीय संबोधन में जिला विकास अधिकारी सपना अवस्थी ने कहा कि आमतौर पर देखा जा रहा कि सोशल आडिट के दौरान ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम सभा की बैठक में पंचायत सचिव की उपस्थिति नगण्य पाई जा रही है। चेतावनी दी कि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में इसकी निगरानी की जाएगी। यदि पंचायत सचिव ग्राम सभा की बैठक में अनुपस्थित पाए जाते हैं तो बीडीओ का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। डीडीओ ने औरैया गांव के रोजगार सेवक की ओर से सेवन रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
रोजगार सेवक ने बताया कि बीते पांच वर्ष से पंचायत प्रतिनिधि की ओर से मुझसे मनरेगा का कार्य नहीं कराया जा रहा है। मनरेगा का कार्य पंचायत सहायक की ओर से किया जा रहा है। दाऊदपुर गांव के सचिव की और से पाई गई कमियों के सापेक्ष समुचित उत्तर नहीं देने पर डीडीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

इस दौरान ब्लाक सभा में बीडीओ, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक सहित रोजगार सेवक उपस्थित थे। संचालन जिला कोआर्डिनेटर सोनिया यादव ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*