जानिए क्यों व किसको पूर्व ARTO आरएस यादव के गुर्गे दे रहे हैं धमकी

पुलिस कप्तान के साथ ही मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला
डीजीपी के साथ-साथ जिलाधिकारी व एसपी को आया पत्र
अब इस मामले की शुरू हुयी जांच
चंदौली जिले में तैनात रहे पूर्व एआरटीओ आरएस यादव के बारे में एक बार फिर से चर्चाएं शुरू हो गई हैं, क्योंकि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाले गाजीपुर निवासी पंकज राय ने उनके खिलाफ शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि एआरटीओ के गुर्गे उनको तमाम तरह का प्रलोभन देने के साथ-साथ मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही ऐसा न करने पर एआरटीओ के गुंडो ने जान से मारने की धमकी दी है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि इस बात की शिकायत गाजीपुर निवासी पंकज राय ने जिले के आला अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी। फरियादी ने गोरखपुर में आयोजित जनता दरबार में भी जाकर गुहार लगाई है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी को तत्काल इस मामले में गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है, जिस पर गाजीपुर और चंदौली जिले की पुलिस हरकत में आ गई है।
मामले में बताया जा रहा है कि पंकज राय के शिकायती पत्र पर संयुक्त सचिव राजेश कुमार अग्रवाल ने पुलिस के महानिदेशक को पत्र लिखा है और मामले की जानकारी जिलाधिकारी चंदौली से पुलिस अधीक्षक चंदौली को भी भेजी है। साथ ही इस मामले में जवाब तलब करते हुए कहा है कि 3 अगस्त को उनके द्वारा की गई शिकायत के मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से तत्काल शासन को अवगत कराया जाए।
आपको बता दें कि पूर्व एआरटीओ आरएस यादव को चंदौली में दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में जेल की हवा खानी पड़ी थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*