जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गर्मी और लू का बढ़ रहा है प्रकोप, जिला अस्पताल में तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

गर्मी और लू के प्रकोप जारी है, जिससे लोग बीमार होकर लगातार निजी व सरकारी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। हर दिन अधिक मरीज आने से पं. कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में डॉक्टरों के साथ साथ मरीजों की परेशानी बढ़ रही है।
 

हर दिन रेफर हो रहे हैं कई सीरियस मरीज

कम पड़ रहे हैं मरीजों के लिए बेड

 सुविधाएं कम होने से मरीज हो रहे परेशान

 

चंदौली जिले में गर्मी और लू के प्रकोप जारी है, जिससे लोग बीमार होकर लगातार निजी व सरकारी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। हर दिन अधिक मरीज आने से पं. कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में डॉक्टरों के साथ साथ मरीजों की परेशानी बढ़ रही है। भीड़ बढ़ने के साथ ही मरीजों को रेफर करने  की संख्य़ा बढ़ने लगी है। 

आपको बता दें कि जिला अस्पताल की ओपीडी में रोज एक हजार से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं, जिससे 50 से ज्यादा लू पीड़ित होते हैं। वहीं इमरजेंसी में रोज 12 से ज्यादा मरीज लू से पीड़ित पहुंच रहे हैं। इनमें 50 फीसदी मरीजों को हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर करना पड़ता है। 

बताया जा रहा है कि इससे पहले इमरजेंसी में पहले 10 से 15 मरीज आते थे, अब केवल लू पीड़ितों की संख्या 12 से ज्यादा होती है। इसमें पांच से छह मरीजों को वाराणसी रेफर किया जाता है। साथ ही साथ यहां पर सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*