जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला हॉस्पिटल से मरीजों की चोरी कर रहे हैं प्राइवेट अस्पतालों के दलाल, ऐसा है आयुष्मान का मायाजाल

मरीज ने चंदौली समाचार को जानकारी देते हुए बताया कि जब वह भर्ती हुआ है तब से निजी हॉस्पिटल के कई दलाल आकर मुझे अपने हॉस्पिटल में जाने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं। जबकि मेरा यहां उपचार निःशुल्क और अच्छा हो रहा है।
 

आयुष्मान योजना पर डाल रहे हैं डाका

पेट नहीं भरा तो जिला अस्पताल से ले जा रहे मरीज

निजी अस्पतालों के दलालों को पकड़ने के लिए कौन करेगा पहल

नए डीएम साहब खेल से हैं अंजान

 


चंदौली जिले के निजी अस्पतालों को चलाने वाले आयुष्मान योजना में मची लूट का फायदा उठाने के लिए जिला अस्पताल के मरीजों को खींच कर अपने यहां ले जाने के लिए रात के अंधेरे में एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। इसके लिए दिनभर अस्पताल में घूमने वाले दलाल रात के अंधेरे में मरीजों को अपना निशाना बना रहे हैं और एंबुलेंस से लादकर अपने अस्पताल में ले जा रहे हैं।

 चंदौली जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में इन दिनों मरीजों की चोरी की जा रही है। जानकारी के अनुसार आयुष्मान योजना के मरीजों को आसपास के निजी हॉस्पिटलों द्वारा उन्हें लेकर रात के अंधेरे में एंबुलेंस के जरिए ले जाया जा रहा है। इस बात की पुष्टि वार्ड नंबर 3 में भर्ती पैर फैक्चर के मरीज बॉबी देवल ने की है।

patients Zila Hospital

मरीज ने चंदौली समाचार को जानकारी देते हुए बताया कि जब वह भर्ती हुआ है तब से निजी हॉस्पिटल के कई दलाल आकर मुझे अपने हॉस्पिटल में जाने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं। जबकि मेरा यहां उपचार निःशुल्क और अच्छा हो रहा है। वह पहले से बेहतर हालत में है। दलाल केस बिगड़ने का डर भी दिखा रहे हैं। मरीज ने चेहरा पहचान कर दलालों को बताने की भी बात कही है।

patients Zila Hospital

इस संबंध में पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक भी मरीजों को ले जाने की बात को स्वीकारते हुए कहा है कि जिला हॉस्पिटल से आसपास के निजी हॉस्पिटल संचालकों द्वारा जबरी बहला-फुसलाकर रात के अंधेरे में ले जाया जा रहा है, जबकि यहां उत्तम चिकित्सा व्यवस्था के साथ निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करते हुए सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया है कि किसी भी निजी हॉस्पिटल की एंबुलेंस मरीजों को लेने के लिए आती है, तो ऐसे दलालों को गिरफ्तार कर सूचित किया जाय।

चिकित्सा अधीक्षक ने सत्ता में पकड़ बना कर हॉस्पिटल चलाने वाले संचालकों के बारे में बताया कि जिला हॉस्पिटल से मरीजों को जबरदस्ती ले जाते हैं और मना करने पर धौंस भी जमाते हैं। उल्टे उनके खिलाफ कार्यवाही कराने के लिए डराने की कोशिश करते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*