जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

होली व रमजान के पहले DM-SP ने ली पीस कमेटी की मीटिंग, सभी धर्म के लोगों के साथ साझा की जानकारी

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा पीस कमेटी की अध्यक्षता करते हुए व्यक्तियों से आने वाले विभिन्न त्योहारों को सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की।
 

जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील

एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया-क्या करें और क्या नहीं

तेज डीजे व अश्लील गाना बजाने वाले हो जाएं अलर्ट

चंदौली जिले में आज जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में शिविर पुलिस लाइन परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिले के दोनों समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों से होली का पर्व और पवित्र माह रमजान को आपस में मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई है।  

 peace committee meeting

इस मौके पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा पीस कमेटी की अध्यक्षता करते हुए व्यक्तियों से आने वाले विभिन्न त्योहारों को सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने मीटिंग में मौजूद समस्त गणमान्य व्यक्तियों से अपने आस-पास होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं पर नजर रखने तथा उसके बारे में अधिकारियों को सूचित करने की बात कहीं। साथ ही सभी त्योंहार पुराने परम्परागत तरीके से ही मनाये जायें, किसी भी तरह के ग़ैर पारंपरिक जुलूस ना निकाले शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरुप ही ध्वनि विस्तारक यन्त्र लाउडस्पीकर का प्रयोग करे। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि त्यौहारों को प्रेम और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। इससे समाज में सद्भाव और शांति कायम रहती है।

 peace committee meeting

पुलिस अधीक्षक  आदित्य लांग्हे द्वारा बताया गया कि डीजे व लाउडस्पीकर की ध्वनि नियंत्रित रहे व किसी भी तरह का कोई  आपत्तिजनक गाना नहीं चलाये, जिससे किसी व्यक्ति या किसी धर्म को आपत्ति हो। किसी भी तरह की कोई घटना होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करें।

एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर खबरों की पुष्टि के बगैर ही आप किसी भी प्रकार की खबर को आगे भेजने से पहले उसकी पुष्टि कर लें कि यह सत्य है या नहीं। यदि किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता भ्रामक खबर को फैलाने के लिए पायी जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

 peace committee meeting

पुलिस के द्वारा असामाजिक और अराजक तत्वों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।  किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर को फैलाने से बचें। जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु वैधानिक नियमों का शत प्रतिशत अनिवार्य रुप से पालन किया जाना है। अगर कोई अराजकतत्व अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा, उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी व समस्त क्षेत्राधिकारी महोदय सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub