जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बकरीद पर्व को लेकर चंदौली में पुलिस की पीस कमेटी बैठकें, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील

उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई साथ ही बताया गया कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा। सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने हेतु हिदायत दिया गया।
 

जनपद के सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक आयोजित

सभी समुदायों से शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील

असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी

चन्दौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में आगामी पर्व बकरीद को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत आज दिनांक - 3 जून 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया, नामेन्द्र कुमार द्वारा थाना चकिया,  क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज द्वारा थाना सकलडीहा व थाना धानापुर व समस्त थानों पर पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गयी। विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत/गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व डिजिटल वॉलंटियर के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई।

peace committee meeting chandauli police

आपको बता दें कि बैठक में प्रतिभाग करने वाले लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया व उनसे सुझाव भी मांगे गये। उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई साथ ही बताया गया कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा। सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने हेतु हिदायत दिया गया। सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं।

असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत सम्बंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं।

सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*