आज समस्त थानों पर की गई पीस कमेटी की बैठक, दिए गए ये सुझाव व निर्देश
हर जगह हो रही है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी
चेहल्लुम त्योहार को भी मनाने की तैयारी
थानों में धार्मिक लोगों के साथ की पीस कमेटी की बैठक
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा आज दिनांक 24 अगस्त को आगामी त्यौहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त थानों द्वारा आगामी त्यौहार पर शोभायात्रा एवं जुलूस आयोजकों व प्रबन्धकों, धर्मगुरूओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को त्यौहारों के सम्बन्ध में शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि त्यौहार के दौरान कोई भी शोभायात्रा एवं जुलूस बिना अनुमति के न निकाला जाए तथा निकलने वाले शोभायात्रा या जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें, जिससे समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जा सकें और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराया जा सकें।
इसके साथ ही लोगों को बताया गया कि परंपरागत तरीके से ही शोभायात्रा व जुलूस निकाले जाएं, पूर्व की भांति शोभायात्रायों व जुलूसों जिन मार्गों से निकाले जाते रहे हैं, वहीं से निकाले जाएं। उनके मार्ग में किसी भी प्रकार का नया फेर बदल ना किया जाए तथा त्यौहार के दौरान निकलने वाले शोभायात्राओं, झांकियों, अलम, ताजिया की ऊंचाई निर्धारित मानक से अधिक नहीं होनी चाहिए, ताकि किसी तरह का कोई विवाद न पैदा हो।
मीटिंग में उपस्थित लोगों को बताया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम के शोभायात्राओं व जुलूस एक ही समय व एक ही मार्ग पर न निकाले जाएं। आवश्यकतानुसार मार्ग या समय परिवर्तन कर लिया जाए ताकि जुलूस एक दूसरे को क्रास न करने पाए। साथ ही उपस्थित लोगों को बताया गया कि विद्युत अथवा साफ-सफाई संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित विभाग को सूचित करें, जिससे की समस्या का समाधान किया जा सके।
तत्पश्चात मीटिंग में उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाई-चारे के साथ मनाने एवं पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गई तथा सभी को बताया गया कि क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना समय से पुलिस को दें, जिससे कोई बड़ा विवाद उत्पन्न न हो सके। साथ ही लोगों को सोशल मीडिया पर भ्रामक अथवा किसी भी धर्म सम्प्रदाय के सम्बन्ध में कोई अवांछित पोस्ट ना करने हेतु समझाया।
साथ में चेतावनी दी गयी कि पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार सोशल मीडिया टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करें। गलत व अफवाह फैलाने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*