रेप के मामले में भगोड़ा घोषित होने के बाद पिंटू बाबा की कुर्की की तैयारी
सपा से जुड़ा है पिंटू बाबा
बनारस की महिला ने लगाया है आरोप
इलाज के नाम पर रेप का आरोप
चकिया कोतवाली इलाके के गांधीनगर की घटना
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने रेप के आरोपी पिंटू बाबा को भगोड़ा घोषित करते हुए उनके खिलाफ और भी सख्त कार्यवाही करने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चकिया कोतवाली इलाके के गांधीनगर मोहल्ले में रहने वाले पिंटू बाबा को मंगलवार को न्यायालय ने भगोड़ा घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने न्यायालय में अर्जी देकर उनके विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही करने की मांग की है।

आपको बता दें कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पिंटू बाबा लगातार फरार चल रहा है। बाबा की गिरफ्तारी करने के लिए चकिया कोतवाली की पुलिस जोर लगा रही है, लेकिन उसे अभी तक पकड़ने में असफल रही है।
चकिया कोतवाल मुकेश कुमार का दावा है कि बाबा किसी अज्ञात स्थान पर जाकर छुप गया है और वह अपने लोगों से संपर्क भी नहीं कर रहा है। इसीलिए गिरफ्तारी का दबाव बनाने के लिए कुर्की की कार्यवाही करने पर जोर दिया जा रहा है और इसके लिए न्यायालय से आदेश मांगा गया है।
आपको बता दें कि वाराणसी की रहने वाली एक युवती ने समाजवादी पार्टी से जुड़े पिंटू बाबा पर सदैव पर मुकदमा दर्ज कराया है। तबसे पुलिस उसकी तलाश में है और वह अपना घर छोड़कर फरार है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






