जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पीयूष गोयल ने चंदौली जिले में औद्योगिक पार्क बनाने की दी सहमति, योगी सरकार को आया आदेश

सांसद दर्शना सिंह ने बताया कि जनपद चंदौली में सरकारी औद्योगिक पार्क के स्थापना से जनपद चंदौली के आम नागरिकों के लिए रोजगार के सृजन के साथ-साथ बहुत सारे उद्योगपतिओं को भी फायदा होगा।
 

दर्शना सिंह की मांग पर जल्द ही बनेगा चंदौली में औद्योगिक पार्क

राज्यसभा में उठाया था मुद्दा

जनता की ओर से पीयूष गोयल को दिया धन्यवाद

चंदौली जिले में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह द्वारा औद्योगिक पार्क की मांग भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से की थी, जिस पर पीयूष गोयल द्वारा इस विषय पर में कार्यवाई करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित किया है। जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिले में औद्योगिक पार्क बनाने की परिकल्पना को पूर्ण किया जाएगा।

बता दें कि औद्योगिक पार्क का निर्माण कराने का मुद्दा राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने 31 जुलाई को उच्च सदन में उठाया था, जिसमें राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने सदन में आकांक्षी जनपद चंदौली में औद्योगिक पार्क का निर्माण को करवाकर जिले में विकास कराने का मुद्दा उठाया था। इसी दौरान उन्होंने जनपद चंदौली में औद्योगिक पार्क स्थापित करने की आवश्यकता जताई थी।

Piyush Goyal consent

सांसद दर्शना सिंह ने बताया कि जनपद चंदौली में सरकारी औद्योगिक पार्क के स्थापना से जनपद चंदौली के आम नागरिकों के लिए रोजगार के सृजन के साथ-साथ बहुत सारे उद्योगपतिओं को भी फायदा होगा। प्रदेश का आकांक्षात्मक जिला चंदौली अब व्यापार और रोजगार में भी समृद्ध होने वाला है।
राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बताया कि चंदौली  केंद्र सरकार द्वारा ‘आकांक्षी ज़िला’ चिन्हित है जिसका विकास किया जाना अति आवश्यक है. जनपद चंदौली सड़क एवं रेल दोनों के माध्यम से पूरे देश से जुड़ा हुआ है अतः अगर जनपद चंदौली में एक विशाल औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाए तो जनपद के विकास के साथ साथ अन्य पूर्वांचल के अन्य जनपदों को भी इसका फायदा मिलेगा।

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बताया कि जनपद चंदौली में सरकारी औद्योगिक पार्क के स्थापना से जनपद चंदौली के आम नागरिकों हेतु रोजगार के सृजन के साथ साथ बहुत सारे उद्योगपतिओं को भी फायदा होगा जो वर्तमान में सरकारी औद्योगिक पार्क उपलब्ध ना होने के कारण दूसरे प्रदेशों में जातें है। दिल्ली से कोलकाता तक राष्ट्रीय राजमार्ग होने से चंदौली में आवागमन भी बेहद सुविधाजनक हो गया है। इसलिए यहां पर औद्योगिक पार्क बनाया जाए।

Piyush Goyal consent

इस पर उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह को आश्वस्त किया था कि सरकार उनकी मांग पर बेहद संवेदनशीलता से विचार करेगी और इस संबंध में सकारात्मक निर्णय जल्द लिया जाएगा। इसी के तहत वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से दर्शना सिंह को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सरकार को जनपद चंदौली में सरकारी औद्योगिक पार्क कि स्थापना के लिए उचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने समस्त चंदौलीवासियों और पूर्वांचल की जनता की ओर से वाणिज्य और उद्योग मंत्री  पीयूष गोयल जी को तहे दिल से धन्यवाद कहा और मोदी जी योगी जी की डबल इंजन की सरकार का विकसित भारत का सपना पूरा होने का संकल्प याद दिलाया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*