जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा-भाजपा नेताओं ने एक सुर से किया आयुष्मान योजना का गुणगाना, मोदी सरकार को दी सलाह

संगोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के लिए जारी किए गए आयुष्मान योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यह योजना गरीबों के लिए लाभदायक है
 

आयुष्मान मेले में पहुंचे सपा विधायक

भाजपा नेताओं के साथ किया मेले का शुभारंभ

मोदी की इस योजना का किया बखान

चंदौली जनपद के सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मेला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सकलडीहा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव मुख्य अतिथि व सकलडीहा विधानसभा के भाजपा के प्रत्याशी रहे सूर्यमुनि तिवारी तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया।

CHC Sakaldiha

इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा जारी किए गए आयुष्मान योजना की सपा विधायक ने तारीफ करते हुए उसमें कुछ कमियों को दूर करने की बात कही। जिले में सरकारी कार्यक्रमों में बुलाए जाने पर अब सपा व भाजपा के नेता साथ दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को आयुष्मान दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया था, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर सकलडीहा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव व भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने फीता काटकर संयुक्त रूप से स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया।

CHC Sakaldiha

संगोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के लिए जारी किए गए आयुष्मान योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यह योजना गरीबों के लिए लाभदायक है, लेकिन सरकार छोटा परिवार, सुखी परिवार तथा हम दो, हमारे दो के तर्ज पर काम कर रही है। वहीं 6 यूनिट व उसके ऊपर वाले परिवारों को आयुष्मान योजना से लाभान्वित कर रही है, जो लोग सूची में नहीं हैं। उन छोटे परिवार के गरीबों को भी इस योजना से जोड़ने का काम किया जाए, ताकि जो छोटे गरीब परिवार वाले हैं, उनको भी गंभीर बीमारियों से निजात मिल सके।

CHC Sakaldiha

सपा विधायक ने कहा कि हम लोगों की सरकार में जो भी लोग कैंसर, हार्ट, किडनी आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित होते थे, उनको प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कोष से जितना प्रपोजल  बनाकर जाता था पूरा मिलता था, लेकिन अब आधा पैसा काट दिया जा रहा है। इस पर भी सरकार को विचार करने की जरूरत है।

CHC Sakaldiha

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सकलडीहा विधानसभा के भाजपा के प्रत्याशी रहे सूर्यमुनी तिवारी ने भी आयुष्मान योजना से होने वाले गरीबों के लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने बताया कि जो बुजुर्ग घर में ऊपेक्षित होते थे उनकी देखभाल और उपचार की भाजपा सरकार ने चिंता की है।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर सपा विधायक द्वारा छोटे गरीब परिवारों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करने की बात पर कहा कि इस बारे में सरकार पहले से ही विचार कर रही है। इस तरह गरीबों को भी सरकार जल्द ही लाभान्वित करेगी।

CHC Sakaldiha

इस योजना की बारीकियों को डिप्टी सीएमओ अमित दुबे ने बताते हुए कहा कि सरकार ने वृद्ध लोगों को आयुष्मान योजना से लाभान्वित करने का जो वादा किया है। उसके तहत शासनादेश आ गया है। सूची आते ही सबका कार्ड बनाया जाएगा और जो लोग पहले से ही सूची में हैं, जिनका कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है, वह लोग भी अपना कार्ड बनवा लें।

CHC Sakaldiha

सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर संजय यादव ने सभी आए हुए आगंतुकों का स्वागत किया और सकलडीहा विधायक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए निधि से कुछ विशेष उपहार की मांग भी किया। इस पर सकलडीहा विधायक ने हर तरह से सहयोग करने का वादा किया।

इस अवसर पर सकलडीहा के ब्लॉक प्रमुख का अवधेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य संजय पांडे, बनवारी पांडे, मंडल अध्यक्ष भानु सिंह योगेंद्र मिश्रा मंडल अध्यक्ष अरुण मिश्रा, विजय कुमार जायसवाल, रामचंद्र चौहान, राम जी गौड़ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*