जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का मंत्री अनिल राजभर ने किया शुभारंभ, हरिशंकरी का पौधा लगाकर दिया संदेश

विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि यह आयोजन जन, जंगल, जीवन और जानवर के लिए है। जंगल से ही जीवन है। वृक्षों का पालन पोषण और इनकी रक्षा बेटों के समान करनी चाहिए।
 

पर्यावरण संतुलन के लिए जंगल जरूरी

अर्रा पहाड़ी में वन महोत्सव का किया शुभारंभ

विधायक बोले- बच्चों की तरफ पौधों का पालन पोषण करें

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील नौगढ़ में शनिवार को काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर की ओर से वृहद पौधरोपण कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने नौगढ़ रेंज के अर्रा पहाड़ी वन ब्लाक में वैदिक मंत्रोचार के बीच हरिशंकरी  (पीपल, पाकर और बरगद) के पौधों का रोपण कर वन महोत्सव की शुरुआत की। साथ में स्थानीय राजनेता व अधिकारी भी मौजूद रहे।

 Anil rajbhar MLA Chakiya

 प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने दीप प्रज्वलन के बाद अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार पर्यावरण के प्रति सजग है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 35  करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। पौधे धरती का श्रृंगार करेंगे सरकार प्रत्येक पौधों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 5 पौधे लगाए इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।

 Anil rajbhar MLA Chakiya

विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि यह आयोजन जन, जंगल, जीवन और जानवर के लिए है। जंगल से ही जीवन है। वृक्षों का पालन पोषण और इनकी रक्षा बेटों के समान करनी चाहिए।

प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर रणवीर मिश्रा ने बताया कि जिले में 52 लाख 60 हजार 818 पौधे लगाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर जिलाधिकारी निखिल  टीकाराम फुंडे, डीएफओ रणवीर मिश्रा, प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू ने भी पौधारोपण किया। आगंतुकों का स्वागत वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान ने तथा संचालन वन  क्षेत्राधिकारी पीके सिंह ने किया।

 Anil rajbhar MLA Chakiya

इस मौके पर वृक्ष बंधु परशुराम सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास, वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन, उड़ाका दल प्रभारी संतोष राय, सीओ ऑपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा, थाना प्रभारी नौगढ़ अतुल प्रजापति, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक चंद्रभान सिंह, कंपोजिट विद्यालय चकिया प्रथम  के प्रधानाध्यापक राजेश पटेल समेत वन दरोगा, वनरक्षक तथा संभ्रांत नागरिक मौजूद थे। ‌

 Anil rajbhar MLA Chakiya

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*