पीएम आवास प्लस में सिर्फ पात्रों को मिलेगा लाभ, 57350 घरों का हुआ सर्वे

डोर-टू-डोर सर्वे में आ रही है तेजी
अब तक 57350 लाभार्थियों का हुआ सर्वे
आपके पास है लाभ लेने के लिए 30 अप्रैल तक मौका
चंदौली शासन के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस सर्वे का कार्य प्रगति पर है। अब तक सर्वेयर टीम की ओर से डोर टू डोर 57350 लाभार्थियों का सर्वे कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शासन की ओर से सर्वे की तिथि बढ़ाए जाने के बाद कार्य में और तेजी आ गई है। शासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न होने पाए।

केंद्र सरकार की मंशा है कि वर्ष 2029 तक प्रत्येक गरीब व्यक्ति को छत मुहैया कराई जा सके। इसके मद्देनजर लाभार्थियों के सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से 296 सर्वेयर की तैनाती की गई है। बाकायदा सर्वेयर को आवास के सर्वे की तकनीकी जानकारी भी दी गई है, ताकि सर्वे कार्य में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। सर्वे का कार्य 28 फरवरी तक पूर्ण किया जाना था, लेकिन शासन ने 30 अप्रैल तक की तिथि बढ़ा दी है। सर्वेयर गांव में डोर टू डोर जाकर सर्वे कर रहे हैं। लाभार्थी मुखिया की फोटो के साथ सर्वेयर की फोटो नितांत आवश्यक की गई है. 6 ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर सर्वेयर की जिम्मेदारी तय की जा सके।

6000 लाभार्थियों ने किया स्वयं आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत इस बार सरकार की ओर से लाभार्थी को स्वयं आवास के लिए आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है। अब तक जनपद के विभिन्न विकास खंडों से 6000 लाभार्थियों ने आवास को स्वयं आवेदन किया है।
सर्वे के दौरान आवश्यक कागजात गावों में लाभार्थियों को सर्वे के दौरान सर्वेयर टीम के समक्ष आधार कार्ड, जाब कार्ड व बैंक पास बुक प्रस्तुत करना जरूरी है।
20 से 25 घर का सर्वे अनिवार्य
आवास प्लस के सर्वे में सर्वेयर टीम को प्रतिदिन 20 से 25 घरों का सर्वे कार्य करने की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई है। इसमें लापरवाही पर सर्वेयर को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है, ताकि शासन के मंशा के अनुरूप सर्वे का कार्य समय से पूर्ण हो सके।
इस संबंध में परियोजना निदेशक बृजभान सिंह ने बताया कि जनपद में आवास के लाभार्थियों का सर्वे का कार्य प्रगति पर है। अब तक नौ विकास खंडों में 57350 लाभार्थियों का सर्वे हो चुका है। प्रयास किया जा रहा कि पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न होने पाएं। 30 अप्रैल तक सर्वे का कार्य किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*