जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पीएम आवास योजना की नई लिस्ट हो रही है तैयार, पात्रों को खोजने के लिए हो रहा सर्वे, गांव में पहुंच रहे अधिकारी

अब 15 हजार रुपये हर महीने कमाने वाले भी इस योजना के तहत आवास के हकदार होंगे। लाभार्थियों के चयन के लिए गांवों पंचायत सचिवों की ओर से बैठक कर ग्रामीणों को पात्रता जानकारी दी जाएगी।
 

जनपद में अब तक 30 हजार लोगों को मिला है लाभ

वंचितों को खोजने का सिलसिला जारी

शिकायत के लिए बनाया गया है कंट्रोल रूम

आप भी जान लीजिए पात्रता के नए नियम

चंदौली जिले में 2016 से अब तक 30 हजार लोगों को पीएम आवास का लाभ मिल चुका है। इनकी संख्या बढ़ाने के लिए शासन के आदेश के बाद अब गांव-गांव सर्वे के लिए अधिकारी पहुंच रहे हैं। ब्लॉक पर बैठक की जा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब बाइक, मोबाइल फोन, फ्रिज वाले भी पीएम आवास के लिए पात्र होंगे।

आपको बता दें कि बाकायदा ब्लाक स्तर पर बैठकों का आयोजन कर ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जानकारी दी जा रही, ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति आवास से वंचित न रहने पाए। वहीं, सर्वे के लिए कर्मचारियों की की टीमें लगाई गई हैं। अब 15 हजार रुपये हर महीने कमाने वाले भी इस योजना के तहत आवास के हकदार होंगे। लाभार्थियों के चयन के लिए गांवों पंचायत सचिवों की ओर से बैठक कर ग्रामीणों को पात्रता जानकारी दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार जिले में वर्ष 2016 से अब तक 30 हजार लोगों को योजना का लाभ मिल चुका है। जिसमे मोटर चालित तीन, चार पहिया वाहन, यंत्रीकृत तीन, चार पहिया कृषि उपकरण, 50 हजार या इससे अधिक की क्रेडिट सीमा वाला किसान शामिल नहीं है।

शिकायत के लिए बना कंट्रोल रूम

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के शिकायत के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। सर्वेक्षण के दौरान यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो जनपद स्तर पर विकास भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम में फोन नंबर 05412-260001 पर शिकायत कर सकते है। वहीं ग्राम पंचायत सचिव व बीडीओ को जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त होंगे, उसकी अलग पत्रावली बनाकर रखी जाएगी। सर्वेक्षण का कार्य केवल सरकारी कर्मचारी ही कर रहे हैं।

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्वे कराया जा रहा है, ताकि पात्र लाभार्थियों का चयन किया जा सके। ग्राम पंचायत स्तर पर अधिकारी सर्वे कर रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*