96 लाभार्थियों को पीएम आवास के लिए पहली किस्त जारी, अब 1.20 लाख में होगा आवास का निर्माण
10 मानकों के आधार पर पात्र लाभार्थियों का किया जाएगा चयन
सात साल में 30,531 लोगों को मिल चुके हैं आवास
इस बार लागत खर्च 10 हजार घटाकर हुई एक लाख 20 हजार
चंदौली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 98 आवासों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। मानकों को पूरा करने वाले 96 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी कर कर दी गई है।
आपको बता दें कि नौगढ़ ब्लॉक में सबसे ज्यादा 33 आवास बनेंगे। शहाबगंज में 20, नियामताबाद में 14, धानापुर में 12, सदर में सात, सकलडीहा, चहनिया में चार चार, चकिया में तीन और बरहनी में एक आवास निर्माण कराया जाएगा।
बताते चलें कि सात साल में 30,531 लोगों को आवास मिल चुके हैं। अब 98 परिवारों को और आवास मिलने वाले हैं। हालांकि इस बार कई नियम और शर्तों में बदलाव किया गया। पिछले वित्त वर्ष में एक लाख 30 हजार की लागत से आवास निर्माण कराया गया जबकि इस बार लागत खर्च 10 हजार घटाकर एक लाख 20 हजार रुपये कर दिया गया है। वहीं, मनरेगा के तहत 95 दिनों के तहत मिलने वाले रोजगार को भी घटाकर 90 दिन कर दिया गया है।
बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 98 आवासों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए दस मानकों के आधार पर पात्र लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है।
आवास निर्माण के लिए नौगढ़ विकास खंड के 32, शहाबगंज में 19, नियामताबाद में 14, धानापुर में 12, सदर में सात, सकलडीहा, चहनिया में चार चार, चकिया में तीन और बरहनी में एक लाभार्थी के खाते में पहली किस्त 40 हजार रुपये भी जारी कर दी गई। नौगढ़ और शहाबगंज में एक-एक आवास के लिए सर्वे कराया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*