चंदौली में मिल गयी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 16वीं किस्त, आप भी चेक कर लीजिए अपना खाता
एक लाख 76 हजार किसानों को मिली सम्मान निधि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 16वीं किस्त जारी
आपको न मिली हो तो यहां करें संपर्क
बताते चले कि जिले में दो लाख से अधिक किसानों ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। इस योजना में किसानों के खाते में साल में छह हजार रुपये भेजी जाती है। इस चक्र में जिले के एक लाख 76 हजार किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि योजना की धनराशि भेज दी गई है।
केवाईसी नहीं कराने सहित अन्य अभिलेखों में त्रुटि के कारण शेष किसानों के खाते में धनराशि नहीं पहुंच पायी है। ऐसे किसान मुख्यालय स्थितकृषि उपनिदेशक कार्यालय में बने काउंटर पर समस्या दूर कराने में जुटे रहे।
कृषि उपनिदेशक जर्नादन ने बताया कि किसानों के खाते में योजना की 16वीं किश्त भेज दी गई है। जिनके खाते में धनराशि नहीं पहुंची है। वह कार्यालय पहुंचकर त्रुटियों को ठीक करा सकते हैं।
किसानों का कहना है कि सम्मान निधि मिलने से उनकी काफी आर्थिक मदद होगी। उन्हें कृषि कार्य करने में काफी राहत होगी। किसानों ने पीएम की सराहना की है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*