जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

2,11,334 किसानों के खातों में सीधे पहुंची प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किस्त पाकर किसान हुए खुश

कार्यक्रम का आयोजन उप कृषि निदेशक कार्यालय चन्दौली द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में किसानों के हित में काम करने वाले सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
 

वाराणसी से जारी हुयी चंदौली के किसानों की निधि

पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी

सांसद व विधायकों ने की कार्यक्रम में शिरकत

चंदौली जिले में 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त वाराणसी जिले से जारी की गई, जिसमें जनपद चन्दौली के कुल 2,11,334 किसानों के खातों में सीधे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर जनपद स्तर पर कृषि विज्ञान केन्द्र तथा समस्त विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायत के पंचायती भवनों पर माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्घोषणा का लाइव प्रसारण किया गया।

कृषि विज्ञान केन्द्र,  में आयोजित लाइव प्रसारण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती दर्शना सिंह (राज्यसभा सांसद) तथा  रमेश जायसवाल (विधायक मुगलसराय) उपस्थित रहे। साथ ही माननीय विधायक सैयदराजा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मुद्दा स्वास्थ्य कार्ड वितरण भी किया गया और मुख्य अतिथि द्वारा एक पेड़ 'माँ' के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र में लगाया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने किसानों से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की।

माननीय विधायक सैयदराजा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त किसानों को बधाई एवं धन्यवाद दिया और साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं, माननीय सांसद रमेश जायसवाल ने वाराणसी में आयोजित किसान सम्मान कार्यक्रम की चर्चा की और चन्दौली नगर पंचायत के नगर पालिका बनने की संभावना तथा न्यायालय के लिए मिट्टी के परीक्षण, बस डिपो के निर्माण की जानकारी जनसाधारण को दी।

कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, किसान प्रतिनिधि, तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थित सदस्य थे:  अजय सिंह (ब्लॉक प्रमुख धानापुर),  अवधेश कुमार सिंह (ब्लॉक प्रमुख सकलडीहा),  महेन्द्र सिंह (ब्लॉक प्रमुख पति बरहनी),  दिलीप सोनकर (जिला पंचायत सदस्य),  रिपुसुदन पाण्डेय (समाज सेवक किसान),  राजेश कुमार (अपर जिलाधिकारी), डॉ. नरेंद्र रघुवंशी (अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली), कृषि विभाग के प्रगतिशील कृषक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति।

कार्यक्रम का आयोजन उप कृषि निदेशक कार्यालय चन्दौली द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में किसानों के हित में काम करने वाले सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*