जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जल्द खत्म होगा इतंजार, किसानों को 23 सितंबर तक मिलेगा पीएम कुसुम योजना कंफर्मेशन

आपको पीएम कुसुम योजना के तहत लाभ लेना है, तो सोलर पंप की बुकिंग के कंफर्म होने और आगे की कार्रवाई के लिए 23 सितंबर तक आप सभी लोगों को जानकारी दी जाएगी।
 

किसानों को ऊर्जा सुरक्षा एवं महाउत्थान अभियान का मिलेगा लाभ

जानिए क्यो बोल रहे हैं उप निदेशक कृषि

 23 सितंबर तक सभी के मोबाइल पर आएगी एक जानकारी

चंदौली जनपद के किसानों को जानकारी देते हुए चंदौली जिले के उपनिदेशक कृषि ने अवगत कराया है कि अगर आपको पीएम कुसुम योजना के तहत लाभ लेना है, तो सोलर पंप की बुकिंग के कंफर्म होने और आगे की कार्रवाई के लिए 23 सितंबर तक आप सभी लोगों को जानकारी दी जाएगी। जिसने पहले से आवेदन कर रखा है, उनके पास आगे की प्रक्रिया के लिए जानकारी दी जाएगी। इसके लिए निर्धारित तरीके से पैसे जमा करना है। इसके लिए किसानों को सारी जानकारी उनके द्वारा रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।

उप निदेशक कृषि ने पत्र जारी करके बताया है कि  जनपद में किसानों को ऊर्जा सुरक्षा एवं महाउत्थान अभियान (पीएम - कुसुम) योजनार्न्तगत वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत कृषकों द्वारा अद्यतन तक सोलर पम्प हेतु की गयी बुकिंग को दिनांक 23 सितंबर 2024 को कन्फर्म किया जायेगा, जिसके मैसेज पूर्व की भांति सम्बन्धित कृषकों और लाभार्थी के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर ऑनलाइन प्रेषित किये जायेंगे।

इसलिए जनपद के सभी कृषक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि आप द्वारा की गयी बुकिंग के कन्फर्म होने का मैसेज ऑनलाइन आप के पंजीकृत मोबाइल पर प्राप्त होने के बाद अवशेष कृषक अंश की धनराशि ऑनलाइन अथवा पोर्टल से चालान जनरेट कर इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में निर्धारित तिथि तक अवश्य जमा करा दें, जिससे योजना का लाभ मिल सके।

कुसुम योजना के तहत किसानों, किसानों, पंचायत, सहकारी समितियों का समूह सोलर पंप लगाने के लिए आवेदन करते हैं।  इस योजना में शामिल कुल लागत को तीन श्रेणियों में बाँटा जाता है, जिसमें सरकार किसानों की मदद करेगी। सरकार किसानों को 60% की सब्सिडी प्रदान करेगी और लागत का 30% लोन के रूप में सरकार द्वारा दिया जाएगा। किसानों को केवल प्रोजेक्ट की कुल लागत का 10% देना होगा। सोलर पैनल से पैदा होने वाली बिजली को किसान बेच सकते हैं। बिजली बेचने के बाद प्राप्त धन का उपयोग नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए किया जा सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*