जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रधानमंत्री मोदी ने चंदौली के इस नवविवाहित जोड़े को पत्र लिखकर दिया आशीर्वाद, जानें क्यों

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आमंत्रण मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने वर वधू को अपने अंदाज में बहुत ही प्रोत्साहित करने वाला बधाई संदेश भेजा है। प्रधानमंत्री ने आभार भरा पत्र भेज कर नव वर-वधू को वैवाहित जीवन की शुभकामना दी है।

 

शादी के बाद वर-वधू के पास आयी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चिट्ठी

जानिए क्यों प्रधानमंत्री ने भेजा पत्र

22 फरवरी को चंदौली के लड़के की गाजीपुर में हुयी थी शादी
 

 

कहा जाता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी के किसी कार्यकर्ता या अपने किसी प्रशंसक को कभी निराश नहीं करते हैं। कुछ ऐसा ही सोचकर बड़े बड़े सेलिब्रिटी अपने शादी में प्रधानमंत्री को आमंत्रित करते हैं। कुछ ऐसी ही सोच के साथ चंदौली जिले के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री के नाम अपने शादी बेटे की शादी का कार्ड भेज दिया। फिर क्या था प्रधानमंत्री ने भी उसका संज्ञान लिया और अपनी ओर से शुभकामना का पत्र भेजा।


चंदौली जिले के खडान निवासी ओम प्रकाश पांडेय ने अपने पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा था और उनको उम्मीद थी प्रधानमंत्री की ओर से जवाब जरूर आएगा। कुछ हुआ ऐसा ही प्रधानमंत्री कार्यालय को आमंत्रण मिलने के बाद वहां से प्रधानमंत्री की ओर से बधाई संदेश आया है। 

PM Modi

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आमंत्रण मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने वर वधू को अपने अंदाज में बहुत ही प्रोत्साहित करने वाला बधाई संदेश भेजा है। प्रधानमंत्री ने आभार भरा पत्र भेज कर नव वर-वधू को वैवाहित जीवन की शुभकामना दी है।

 PM Modi Letter

बता दें कि  जिले के धानापुर क्षेत्र के खडान के निवासी ओम प्रकाश पांडेय द्वारा अपने पुत्र चिरंजीवी समीर व पुत्रवधू दीक्षा के विवाह का निमंत्रण भेजा था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नव वर-वधू को शुभकामना दी गयी है। प्रधानमंत्री की चिट्ठी आने के बाद पूरे परिवार में प्रसन्नता का माहौल है। शादी के निमंत्रण को संज्ञान में लेने के बाद उनका आशीर्वाद भरा पत्र मिलने पर परिजनों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*