जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मन की बात के 98वें एपीसोड में चंदौली की चर्चा, मदन मोहन को मिला पीएम से बात करने का मौका

जिले में क्रियाशील हेल्थ वैलनेस सेंटर्स पर मिलने वाली टेली कंसल्टेंसी की सुविधाओं के बारे में बताते हुए मदन मोहन ने कहा कि टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से मरीजों को सुविधाजनक उपचार चल रहा है।
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मदन मोहन से मन की बात

चकिया ब्लाक के अमरा उत्तरी गांव के रहने वाले हैं मदन मोहन

बीमारी का इलाज कराने के लिए दे रहे धन्यवाद

हेल्थ वैलनेस सेंटर्स पर मिल रही है टेली कंसल्टेंसी की सुविधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मन की बात के 98वें एपीसोड में चंदौली जिले के रहने वाले मदन मोहन से बातचीत की। टेलीकम्युनिकेशन के संदर्भ में किए गए संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपनाई जा रही उपचार की प्रक्रिया के बारे में बातचीत की और कहा कि इसका लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है। पहले मरीजों को उपचार के लिए अस्पतालों में जाकर लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था। इसमें समय और धन दोनों ज्यादा लगाना पड़ता था। ऐसे में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से घर बैठे बीमारियों के बारे में सही सही राय मिल जाती है और कम पैसे मरीज अपनी बीमारियों का इलाज कराने में सफल होता है।

 इसी दौरान चंदौली जिले के चकिया ब्लाक के अमरा उत्तरी गांव के रहने वाले मदन मोहन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की। जिले में क्रियाशील हेल्थ वैलनेस सेंटर्स पर मिलने वाली टेली कंसल्टेंसी की सुविधाओं के बारे में बताते हुए मदन मोहन ने कहा कि टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से मरीजों को सुविधाजनक उपचार चल रहा है। इस प्रकार की सुविधा से चंदौली जिले जैसे सुदूरवर्ती और ग्रामीण इलाकों के मरीजों को सस्ती उपचार की सुविधा मिल जाती है।

PM Modi Mann Ki Baat

चंदौली जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि चंदौली जनपद में कुल 184 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर हेल्थ वैलनेस सेंटर पर काम कर रहे हैं, जहां पर आम जनता की सुविधा के लिए टेलीकंसल्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मरीज अपने क्षेत्र के हेल्थ सेंटर पर जाकर सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) को अपनी बीमारी से अवगत कराते हैं और सीएचओ के द्वारा मोबाइल के माध्यम से टेलीकंसल्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसमें मरीज दूर बैठे चिकित्सक से अपनी बीमारी और समस्याओं के संदर्भ में विस्तार से चर्चा करते हैं और अपना उपचार कराते हैं।

 इस दौरान चिकित्सक के द्वारा मरीज की जांच और दवा के लिए उचित परामर्श दिया जाता है और वहां मौजूद कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर घर के समीप ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा देता है। चंदौली जनपद में कुल 192 चिकित्सक टेलीकंसल्टेशन के लिए पंजीकृत कराए गए हैं। इसके अलावा वाराणसी, लखनऊ तथा अन्य उच्च स्तरीय मेडिकल संस्थानों के चिकित्सक भी आवश्यकता पड़ने पर टेलीकंसल्टेशन की सुविधाएं देते हैं।

 चंदौली जिले के लोगों को इस सुविधा का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है, ताकि उन्हें अपने नजदीक में दूर बैठे डॉक्टरों से चिकित्सा सुविधा लेने का मौका मिल सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*