कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र पर डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम
गोधना मोड़ बाईपास चौराहे पर कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र
प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के बाद कार्यक्रम में हुए शामिल
चंदौली जिले के सांसद और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में गोधना मोड़ बाईपास चौराहे के पास स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र पर जिले के अधिकारियों और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी के साथ शिरकत की। यहां पर कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी तथा इसके बाद वहां के कार्यक्रम में शिरकत की।
बताया जा रहा है कि सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए थे। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह के साथ-साथ पूर्व जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल के साथ जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के साथ कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े तमाम अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*