आगामी 15 सितंबर को PM मोदी देंगे करोड़ों की सौगात, ऐसे हो रही है सीधे प्रसारण की तैयारी
सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर 15 सितंबर को पैन इंडिया कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण
आवास के स्वीकृत लाभार्थियों को वितरित होगी चाबी
वन क्लिक में खाते में जाएगी प्रथम किश्त की राशि
चंदौली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2024- 25 के स्वीकृत लाभार्थियों के खाते में वन क्लिक में प्रथम किश्त की धनराशि भेजी जाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आगामी 15 सितंबर को पैन इंडिया कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका लाइव प्रसारण सभी विकास खंड मुख्यालयों पर किया जाएगा। इसके लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए बीबी सिंह ने सभी खंड विकास अधिकारियों को व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लोग सीधा प्रसारण देख सकें।
परियोजना निदेशक डीआरडीए बीबी सिंह ने कहा कि विकास खंड मुख्यालयों पर होने वाले पैन इंडिया लाइव प्रसारण कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। कहा कि कार्यक्रम में कम से कम 100 लाभार्थियों को प्रतिभाग कराना अनिवार्य है। इसमें 90 लाभार्थियों का गृह प्रवेश व चाबी वितरित किया जाएगा। वहीं 10 नये लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र निर्गत किए जाएंगे।
परियोजना निदेशक डीआरडीए बीबी सिंह ने कहा कि स्वीकृति पत्र पूर्व निर्धारित प्रारूप पर तैयार करा लिया जाए। इसके लिए सभी खंड विकास अधिकारी लाभार्थियों को चिह्नित कर लें, ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*