DDU जंक्शन से गुजरने वाली 2 वंदे भारत ट्रेनों को PM दिखाएंगे हरी झंडी, करेंगे कई और लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम
12 मार्च को वर्चुअल तरीके से करेंगे शुभारंभ
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के बने स्टेशनों का लोकार्पण
रेलवे यार्ड में बने शेड आदि का भी होगा लोकार्पण
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 12 मार्च को वर्चुअल डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के बने स्टेशनों के साथ रेलवे यार्ड में बने शेड आदि का लोकार्पण करने वाले हैं। साथ ही चंदौली में न्यू पीडीडीयू, गंजख्वाजा स्टेशन के साथ ही पीडीडीयू जंक्शन पर बने वन स्टेशन वन उत्पाद और जन औषधि केंद्र के स्टाल का भी लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री पटना-लखनऊ के साथ वाराणसी-रांची वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे। साथ ही समारोह के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए हैं।
इस संबंध में मंडल जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री वर्चुअल तरीके से कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। कहा कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर मालगाड़ियों के सुगम परिचालन के लिए बनाई गई है। इसके तहत लुधियाना से पंश्चिम बंगाल के दानकुनी तक पुर्वी डीएफसीसीएल के तहत नई रेल लाइन बिछाई जा रही है। इसमें पीडीडीयू मंडल के पीडीडीयू जंक्शन से बिहार के चिरैला पौथू तक डीएफसीसी लाइन चालू की जा चुकी है। वहीं पीडीडीयू जंक्शन से भाऊपुर तक लाइन भी चालू की जा चुकी है। अब सोननगर से दानकुनी तक लाइन बिछाने की कार्रवाई की जा रही है।
पीडीडीयू मंडल में पीडीडीयू से चिरैला पौथू तक न्यू पीडीडीयू जंक्शन, न्यू जख्वाजा सहित सात स्टेशन बनाए गए हैं। 12 मार्च को पूरे देश में बने सभी न्यू स्टेशनों का एक साथ वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया जाएगा। वहीं पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सहित देश के पचास स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। सभी बड़े स्टेशनों पर वन स्टेशन वन उत्पाद के स्टाल खोले गए हैं। इसका भी लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे।
पीडीडीयू मंडल में कोशियारा में बने शेड, पीडीडीयू जंक्शन के समीप बने बीपीसीएल शेड का भी लोकार्पण किया जाएगा। इन स्टेशनों पर लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधि यहां के मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*