जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन का मौका, 30 अक्टूबर है अप्लाई करने की आखिरी तारीख
कक्षा 9वीं और 11वीं में हो सकता है एडमिशन
जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से जारी है ऑनलाइन फॉर्म
फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर कर सकते हैं क्लिक
चंदौली जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन कराने के लिए एक बार फिर आपके पास मौका है अगर आपका बच्चा कक्षा 9वीं और 11वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ना चाहता है तो वह प्रवेश ले सकता है। इसके लिए विद्यालय की ओर से आवेदन पत्र जारी करने की जानकारी साझा की गई है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निश्चित है। प्रवेश की शर्तें और नियमों को जानने के लिए आप विद्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी को देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्राचार्य पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ रामगढ़ ने अवगत कराया कि कक्षा 9 वीं तथा कक्षा 11 वी में प्रवेश हेतु ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन किया जाना है। जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ रामगढ़ के प्राचार्य संजय कुमार मिश्र ने बताया कि कक्षा-9 और 11 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है।
पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ रामगढ़ में कक्षा- 9 वीं में प्रवेश शुरू होने जा रहा है।
सत्र 2025-26 में कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए जनपद में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा-8 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं।
इसके लिए आपको नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in के माध्यम से अथवा https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix लिंक के माध्यम से सीधे लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं। अभ्यर्थी या उनके अभिभावक उपरोक्त वेबसाइट या विद्यालय की वेबसाईट: www.navodaya.gov.in/nvs/nvs-school / CHANDAULI / en / home/index.html से सीधे आवेदन कर सकते हैं।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ रामगढ़ में कक्षा - 11 वीं में प्रवेश सत्र 2025-26 भी शुरू हो गया है। कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए जिले में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा-10 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ऑनलाईन आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in के माध्यम से अथवा https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11 लिंक के माध्यम से सीधे आमंत्रित किए जा रहे हैं ।
अभ्यर्थी या उनके अभिभावक उपरोक्त वेबसाइट या विद्यालय की वेबसाईट www.navodaya.gov.in/nvs/nvs-school / CHANDAULI/en/home/index.html से सीधे आवेदन कर सकते हैं।
दोनों कक्षाओं के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 तथा चयन परीक्षा की तिथि 8 फरवरी 2025 है। आवेदन संबंधी विस्तृत विवरण उपरोक्त वेबसाईट पर उपलब्ध है। इस संबंध में किसी जानकारी के लिए मोबाईल नंबर (7355412957, 9450618884) पर संपर्क किया जा सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*