पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा संपन्न, 4239 छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा

कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा का हुआ सफल आयोजन
नौ ब्लॉकों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा
कुल 80 सीटों के लिए होना है सेलेक्शन
चन्दौली जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए शनिवार को आयोजित प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। विद्यालय में कुल 80 सीटों के लिए 6467 छात्रों ने आवेदन किया था। 6467 परिक्षार्थियों में से 4239 उपस्थित रहे । उपस्थिति प्रतिशत 65.55 रहा।

यह परीक्षा जिले के नौ ब्लॉकों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान परिक्षार्थियों की ब्लॉकवार उपस्थिति इस प्रकार से है -: सकलडीहा में 953 में से 667, चहनियां में 920 में से 641, धानापुर में 892 में से 592, चंदौली में 804 में से 521, नियमताबाद में 712 में से 482, बरहनी में 668 में से 447, सहाबगंज में 537 में से 362, चकिया में 562 में से 342, और नौगढ़ में 419 में से 185 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल सुनिश्चित किया गया। छात्रों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था तथा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय कुमार मिश्र ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, सभी केंद्र अधीक्षकों, पर्वेक्षकों व निरीक्षकों सहित अन्य सभी कर्मचारियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यह परीक्षा ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले होनहार छात्रों को बेहतर भविष्य देने के लिए एक सुनहरा अवसर है। नवोदय विद्यालय समिति की प्राथमिकता हमेशा से ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को उनकी क्षमताओं के अनुसार बेहतर अवसर प्रदान करने की रही है।
गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालय ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थापित किए गए हैं। ये विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामाजिक मूल्यों के समावेश पर भी जोर देते है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*