जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लापरवाही की हद कर रहे हैं सड़क बनाने वाले ठेकेदार, दुर्घटना को दावत दे रहा है बिजली का ये खंभा

चंदासी में कोल मंडी होने की वजह से रोज 1200 ज्यादा ट्रकों का आवागमन होता है। मार्ग को जाम मुक्त बनाने के लिए फोरलेन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें लापरवाही हो रही है।
 

पड़ाव-रामनगर मार्ग पर फोरलेन का हाल

आए दिन होते हैं हादसे

सड़क के काम के कारण लगता है जाम

पड़ाव से रामनगर तक चल रहे फोर लेन निर्माण के दौरान विभाग की लापरवाही हादसे का कारण बन सकती है। सड़क का निर्माण शुरू होने से पहले ही सभी बिजली के पोल और पानी की पाइप लाइन व्यवस्थित की जानी थी लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। चौराहे के पास सड़क बनने के बाद भी बीचों-बीच बिजली के पोल खड़े हैं। इससे हादसे डर बना रहता है।

आपको बता दें कि पड़ाव जिले का सबसे बड़ा चौराहा है। यहां से मिर्जापुर, सोनभद्र, बिहार, वाराणसी और चंदौली जाने के लिए बसें और निजी वाहन मिलते हैं।

वहीं, चंदासी में कोल मंडी होने की वजह से रोज 1200 ज्यादा ट्रकों का आवागमन होता है। मार्ग को जाम मुक्त बनाने के लिए फोरलेन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें लापरवाही हो रही है। पहले दो लेन की सड़क थी, जिसके किनारे बिजली के खंभे लगे था। अब फोरलेन का निर्माण होने के बाद वही खंभे, सड़क के बीचों-बीच आ गए हैं।

फोर लेन का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही खंभों को हटाया जाना था लेकिन कार्यदायी संस्था और विद्युत निगम ने ऐसा नहीं किया। इसके चलते हादसे हे रहे हैं। 11 जून की शाम ई-रिक्शा पोल से भिड़कर क्षतिग्रस्त हो गया था। 13 जून की रात पोल से लड़कर एक बाइक सवार घायल हो गया। वहीं, पोल की वजह से रोज जाम भी लगता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*