जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

...क्या विधायकजी के 'शेर' के खिलाफ अलीनगर पुलिस कर पाएगी कार्रवाई, लोग पूछ रहे सवाल

4 जनवरी 2023 में दर्ज किए गए इस मुकदमे में 15 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद पुलिस ने अब तक कोई खास कार्रवाई नहीं  की जा रही है। 

 

कुर्सी बचाने के चक्कर में दबाव में रहते हैं थानेदार

बड़े अधिकारी भी नहीं लेते ऐसे मामलों में दिलचस्पी

उनकी नजर में यह कोई बड़ी घटना नहीं

15 दिन से शिकायत पड़ी है ठंडे बस्ते में 

चंदौली जिले में दो तरह के कानून चलते हैं और एक ही तरह के अपराध में अगर आम आदमी है तो उसके तरह से पुलिस दूसरे तरह से पेश आती है, लेकिन अगर वही आरोपी किसी विधायक या भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता का खासमखास है तो उसके लिए पुलिस दूसरे तरह का रवैया अपनाती है। इसका नमूना अलीनगर थाने में 4 नवंबर को दर्ज कराये गये धमकी देने के मामले को देख कर देख पता लगाया जा सकता है। 

आपको बता दें कि चंदौली जिले में जल शक्ति मिशन का काम करने वाले कंपनी के अधिकारियों ने अलीनगर थाने में तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन उस पर अभी जांच के नाम पर टालमटोल की जा रही है। 4 जनवरी 2023 में दर्ज किए गए इस मुकदमे में 15 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद पुलिस ने अब तक कोई खास कार्रवाई  नहीं की जा रही है। 

police action against

चंदौली जिले के अलीनगर थाने में जल जीवन मिशन से जुड़े एक अधिकारी के साथ मारपीट कर जबरन वसूली करने के प्रयास के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा है। एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद सहित 6 लोगों के खिलाफ मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है, क्योंकि मामला विधायक जी के शेर से जुड़ा हुआ है। अब पुलिस विधायक जी की मांद में जाकर शेर को पकड़ने व पूछताछ करने की हिम्मत जुटा नहीं पा रही है।

इस मामले में आरोप लगाया जा रहा है कि जल जीवन मिशन से जुड़े एक अधिकारी को फोन करके बुलाने और उसके साथ कई लोगों के द्वारा मारपीट किए जाने का मामला 24 दिसंबर का है, जो पुलिस के संज्ञान में भी कई दिन पहले आया था, लेकिन विधायक के करीबी होने के नाते बहुत दिन तक इस मामले को दबाया जाता रहा है। अब जाकर बुधवार को इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

 जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर को धानापुर के रहने वाले शेरू सिंह ने मुगलसराय में जल शक्ति मिशन के अधिकारी प्रभात एस गौतम को फोन करके अपने पास बुलाया। अधिकारी ने आरोप लगाया है कि व्यक्ति ने उनको इस बात के लिए धमकी दी कि जिले में आकर बिना उनसे मिले तुमने काम करना कैसे शुरू कर दिया। इसी बात के बढ़ने पर आरोपी के साथ मौजूद चार पांच साथियों ने उनके साथ मारपीट की थी।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*