जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय में अस्थायी पार्किंग बनाने की तैयारी, पुलिस व रेल अफसरों ने की चर्चा

 शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर एक मास्टर प्लान तैयार करवाया, जिससे नगर में वाहनों को खड़ा करने की सुविधा मिलने वाली है।
 

त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ व जाम से बचने का प्लान

यहां बनेगी अस्थायी पार्किंग

सीओ अनिरुद्ध सिंह ने एक बार फिर से शुरू की पहल



 

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में आगामी त्यौहारों को लेकर आने वाली भीड़ और लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए एक बार फिर से कवायद शुरू हुई है। इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह नगर पालिका के अधिकारियों के साथ-साथ रेल और आरपीएफ के साथ मिलकर इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। ताकि दिवाली के समय में जाम के झाम से बचा जा सके।

 शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर एक मास्टर प्लान तैयार करवाया, जिससे नगर में वाहनों को खड़ा करने की सुविधा मिलने वाली है।

 parking in Mughalsarai

 आपको बता दें कि नगर में त्यौहार सीजन के साथ-साथ शाम को अक्सर जाम की समस्या से लोग और स्टेशन पर आने जाने वाले यात्री प्रभावित होते हैं। लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल होता है और कई घंटे तक लोग जाम में फंसे रहते हैं। इस बात को लेकर कुछ दिन पहले अभी पुलिस और नगर पालिका के सहयोग से सड़क के किनारे का अतिक्रमण हटाया गया था। अब रेलवे के साथ मिलकर पार्किंग का प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि यहां के जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके। यह योजना फिलहाल अस्थाई बताई जा रही है। इसे रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर अस्थाई पार्किंग और मार्ग बनाने की वजह से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह, यातायात प्रभारी रामप्रीत यादव, कोतवाल दीनदयाल पांडेय,  चौकी इंचार्ज हरिकेश के साथ आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट, रेलवे के प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक कुमार सहित तमाम लोग मौके पर मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*